दूसरे धर्मों के व्यापारी को ऐतिहासिक मंदिरों में व्यापार करने से रोका जाए: कर्नाटक (IANS)

 

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल

धर्म

दूसरे धर्मों के व्यापारी को ऐतिहासिक मंदिरों में व्यापार करने से रोका जाए: कर्नाटक

उन्होंने पुलिस विभाग से इस संबंध में मुजरई विभाग में कानून की धाराओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु शहर के उपायुक्त को एक याचिका सौंपी है, जिसमें अधिकारियों से कहा गया है कि त्योहार मनाने के दौरान अन्य धर्मों के व्यापारियों को ऐतिहासिक मंदिर के भीतर व्यापार करने से रोका जाए। तीन दिवसीय उत्सव गुरुवार से ऐतिहासिक गोसला गुब्बी चन्नबासवेश्वर मंदिर में शुरु होने जा रहा है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने इलाके में पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी है।

अपनी याचिका में, दो हिंदू समूहों ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे व्यापारियों को मंदिर के परिसर में या 100 मीटर के आसपास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार करने की अनुमति दी जाती है, तो वह विरोध करेंगे।

उन्होंने पुलिस विभाग से इस संबंध में मुजरई विभाग में कानून की धाराओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है।

वीएचपी के अध्यक्ष जी.के. श्रीनिवास ने कहा, अन्य धर्मों के लोगों के लिए मंदिरों के परिसर में और किराए पर व्यापार करने की कोई गुंजाइश नहीं है। इस कानून को लागू किया जाना चाहिए।

कर्नाटक में बहिष्कार की प्रवृत्ति के मामले अक्सर सामने आते रहते है।

आईएएनएस/PT

5 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा