Vinayak Chaturthi 2024 : इस दिन गणेश की पूजा-अर्चना करने से पापों का नाश होता है। (Wikimedia Commons) 
धर्म

ज्येष्ठ माह में कब है विनायक चतुर्थी व्रत? इस प्रकार करें गणपति बप्पा को प्रसन्न

सभी शुभ और मांगलिक कार्यों का आरंभ गणेश जी की पूजा के साथ ही होता है। विनायक चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश को समर्पित होता है यह व्रत बेहद पुण्यदायी माना जाता है। इस दिन बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि के देवता भगवान गणेश को समर्पित है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Vinayak Chaturthi 2024 : हिंदू धर्म में भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का विशेष स्थान माना जाता है। सभी शुभ और मांगलिक कार्यों का आरंभ गणेश जी की पूजा के साथ ही होता है। विनायक चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश को समर्पित होता है यह व्रत बेहद पुण्यदायी माना जाता है। इस दिन बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि के देवता भगवान गणेश को समर्पित है। इस तिथि को संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गणेश की पूजा-अर्चना करने से पापों का नाश होता है। तो आइए जानते हैं इस माह यह व्रत कब रखा जाएगा-

विनायक चतुर्थी तिथि और शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 जून, 2024 दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी तथा इसका समापन अगले दिन यानी 10 जून, 2024 दोपहर 04 बजकर 14 मिनट पर होगा। उदया तिथि के कारण विनायक चतुर्थी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा।

गणेश भगवान को हमेशा मोदक का भोग लगाना चाहिए। (Wikimedia Commons)

विनायक चतुर्थी पूजा विधि

इस दिन सुबह उठकर पवित्र स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। फिर एक वेदी को साफ करें और उसपर बप्पा की प्रतिमा स्थापित करें। भगवान गणेश जी को गंगाजल से स्नान करवाएं। इसके बाद सिंदूर, चंदन का तिलक लगाएं और पीले फूलों की माला अर्पित करें। गणेश भगवान को हमेशा मोदक का भोग लगाना चाहिए। फिर देशी घी का दीपक जलाएं और वैदिक मंत्रों से भगवान गणेश का ध्यान करें। इसके बाद संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा का पाठ समाप्त कर आरती करें। अगले दिन व्रत खोलने के लिए भगवान गणेश को चढ़ाए गए प्रसाद से अपना व्रत खोलें। गणेश जी की पूजा में तुलसी पत्र का प्रयोग गलती से भी न करें। पूजा में हुई गलतियों के लिए भगवान से क्षमा याचना करें। इसके अलावा व्रती किसी के बारे में बुरा बोलने से बचें।

इन मंत्रों का करें जाप

विनायक चतुर्थी की पूजा के दौरान मंत्रों का जाप और गणेश चालीसा का पाठ करना भी शुभ फलदायी माना जाता है इसलिए विनायक चतुर्थी पर गणेश मंत्र का जाप करना बहुत शुभफलदाई माना जाता है।

गणेश मंत्र:

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।

नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।