टिशू पूर्णिमा :- सुनने में तो यह सामान जैसा लगता है लेकिन आपको बता दे कि यह कोई सामान नहीं है बल्कि एक त्यौहार है जिसे टेसू पूर्णिमा कहा जाता है।[Wikimedia Commons] 
धर्म

क्या है टेसू पूर्णिमा जहां लड़के और लड़कियां मांगते हैं भीख

दशहरे से पूर्णिया तक लड़कों की टोलियां टेसू लेकर भीख मांगते हैं वहीं लड़कियों की तोलिया जिंजी लिए घर-घर घूमती है और गीत गाती है भीख मांगती हैं। इसके बाद दोनों की शादी की जाती है

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजार में टेसू दिखाई देने लगते हैं आप सोच रहे होंगे कि यह टेसू क्या है सुनने में तो यह सामान जैसा लगता है लेकिन आपको बता दे कि यह कोई सामान नहीं है बल्कि एक त्यौहार है जिसे टेसू पूर्णिमा कहा जाता है। या ज्यादातर चंबल क्षेत्र में मनाया जाता है तो लिए टेसू पूर्णिमा के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।

क्या होता है टेसू का त्योहार

दीपावली से पहले चंबल क्षेत्र में टेसू का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है इसकी तैयारी नवमी से ही शुरू हो जाती है और शरद पूर्णिमा पर इसे धूमधाम से मनाया जाता है। दशहरे से पूर्णिया तक लड़कों की टोलियां टेसू लेकर भीख मांगते हैं वहीं लड़कियों की तोलिया जिंजी लिए घर-घर घूमती है और गीत गाती है भीख मांगती हैं। इसके बाद दोनों की शादी की जाती है यही से शादियां शुरू हो जाती है। यानी मान्यता के अनुसार पहले टेसू और सांझी की शादी होती है और इसके बाद सहालग शुरू हो जाते ह

दीपावली से पहले चंबल क्षेत्र में टेसू का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है ैं। (Wikimedia Commons]

कौन होते हैं टेसू और साझी

आचार्य प्रशांत शास्त्री बताते हैं की टिशु की उत्पत्ति और इस त्यौहार के आरंभ के संबंध में यह अनेक किंवदंतीयां प्रचलित है। कुंती को अविवाहित अवस्था में ही उसे दो पुत्र की प्राप्ति हुई थी जिसमें पहला पुत्र बाबरावाहान था जिसे कुंती जंगल में छोड़ आई थी। वह बड़ा विलक्षण बालक था पैदा होते ही सामान्य बालक से दुगनी रफ़्तार से बढ़ने लगा और कुछ साल बाद तो अपद्रव्य करना शुरू कर दिया। पांडव उससे बहुत परेशान रहने लगे तो सुभद्रा के कहने पर कृष्ण भगवान ने अपने सुदर्शन चक्र से उसका गर्दन काट दिया। परंतु बब्बरावहन अमर था। फिर कृष्ण ने अपनी माया से सांझी को उत्पन्न किया और टेसू से उसका विवाह रचाया और उसे अपद्रव्य न करने का वादा लिया।

यानी मान्यता के अनुसार पहले टेसू और सांझी की शादी होती है और इसके बाद सहालग शुरू हो जाते हैं। [Wikimedia Commons]

कैसे होते है टेसू झेंझी

टेसू की मुख्य आकृति का ढांचा तीन लड़कियों को जोड़कर बनाया गया स्टैंड होता है। जिस पर बीच में दिया रखने का स्थान होता है गांव में जहां केवल टिशु का सर बनाया जाता है उसे पर गेरू पीली मिट्टी चुना और काजल से रंगे की जाती है कहीं टेसू की मुख्य कृति भयंकर राक्षस जैसी होती है तो कहीं साधारण मनुष्य जैसी।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।