<div class="paragraphs"><p>सुल्तानगंज और अगुवानी के बीच निर्माणाधीन पुल का एक और हिस्सा&nbsp;गिरा:&nbsp;बिहार</p><p>(IANS)</p></div>

सुल्तानगंज और अगुवानी के बीच निर्माणाधीन पुल का एक और हिस्सा गिरा: बिहार

(IANS)

 

गंगा नदी (Ganga River)

बिहार

सुल्तानगंज और अगुवानी के बीच निर्माणाधीन पुल का एक और हिस्सा गिरा: बिहार

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) में सुल्तानगंज और अगुवानी (Aguwani - Sultanganj Bridge site) के बीच गंगा नदी (Ganga River) में निर्माणाधीन फोरलेन पुल का एक बड़ा हिस्सा रविवार की शाम नदी में भरभराकर गिर गया। इससे पहले भी यह निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर चुका था। खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के टूटने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र की ओर से तीन पायों पर लगा सेगमेंट भी ध्वस्त होकर गंगा नदी में गिर गया है।

इस घटना को जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर गिर गया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने वर्ष 2014 में इस पुल का शिलान्यास किया था।

यह पुल अरबों की लागत से बनाया जा रहा हैं। इस पुल की लागत मूल्य 1,710 करोड़ रूपये हैं।



--आईएएनएस/PT

लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के अलावा भी ये जगह है भारत-नेपाल सीमा विवाद का कारण

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए

शाकाहारी जानवर ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह