9 महीने बाद पटना लौट रहे हैं लालू यादव (Wikimedia Commons)

 
बिहार

9 महीने बाद पटना लौट रहे हैं लालू यादव

दिग्गज नेता और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद(Lalu Prasad) नौ महीने बाद शुक्रवार को पटना लौट आएंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: दिग्गज नेता और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद(Lalu Prasad) नौ महीने बाद शुक्रवार को पटना लौट आएंगे। लालू प्रसाद के परिवार वालों ने राबड़ी देवी के आवास पर उनके ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी डोनेट किया है। सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इस समय वह अपनी सबसे बड़ी बेटी और राजद की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर रह रहे हैं।



वह डॉक्टरों की सीधी निगरानी में हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी है। सूत्रों ने कहा कि लालू प्रसाद ने तबीयत में सुधार के बाद पटना आने की इच्छा जताई। राबड़ी देवी के आवास पर रहने के दौरान वह चुनिंदा लोगों के समूह से मिलेंगे।

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा, तेज-तेजस्वी ने बिहार में बीजेपी को रोक दिया है और अब लालू जी यहां आ रहे हैं। उन्होंने पहले बीजेपी के 'रथ' को रोक दिया था, अब वह बीजेपी को देश से बाहर फेंक देंगे।

आईएएनएस/VS

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!