<div class="paragraphs"><p>बिहार में बड़े पैमाने पर  IAS और  IPS अफसरों के हुए तबादले(IANS)</p></div>

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS और IPS अफसरों के हुए तबादले(IANS)

 
बिहार

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS और IPS अफसरों के हुए तबादले

न्यूज़ग्राम डेस्क




न्यूज़ग्राम हिंदी:
बिहार सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद सहित कई जिले के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक 36 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इधर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, रोहतास के पुलिस अधीक्षक सहित 26 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गूंजियाल को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है। इधर, रामाशंकर को शिवहर का समाहर्ता और जिलाधिकारी (डीएम), दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण जिले का नया डीएम, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार को पूर्णिया का डीएम बना दिया गया है।





शेखपुरा के डीएम सावन कुमार को कैमूर का डीएम, अरवल की डीएम जे. प्रियदर्शिनी को शेखपुरा का डीएम, वर्षा सिंह को अरवल का डीएम और शिवहर के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को सिवान का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण का, पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत को औरंगाबाद का तथा बक्सर के अमन समीर को सारण (छपरा) का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

इधर, गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, बीएमपी 16, पटना के कमांडेट पुष्कर आनंद को बीएमपी 3, बोधगया का कमांडेंट बनाया गया है। हिमांशु शंकर द्विवेदी को बीएमपी-11, जमुई का समादेष्टा बनाया गया है।

इसके अलावा तौहीद परवेज को मुजफ्फरपुर का समादेष्टा, अनिल कुमार को आपात अनुक्रिया और सहयोग प्रणाली का एसपी बनाया गया है, जबकि हरकिशोर राय को पटना का समादेष्टा, अवकाश कुमार को दरभंगा का समादेष्टा, रविरंजन कुमार को वैशाली का एसपी, रमन कुमार चौधरी को जमालपुर (रेल) एसपी, मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का एसपी और डी अमरकेश को पश्चिम चंपारण का एसपी बनाया गया है।



--आईएएनएस/VS


20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन