बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सियासी रंगत तेजी से बदल रही है IANS
बिहार

जहां-जहां चुनाव लड़ेगी चिराग पासवान की पार्टी, वहां आरएलजेपी खड़ा करेगी उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सियासी रंगत तेजी से बदल रही है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जहां भी चुनाव लड़ेगी, वहां आरएलजेपी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।

IANS

उन्होंने कहा है कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव (Bihar Election) लड़ेंगी, जिससे इस बार बिहार की राजनीति में चाचा-भतीजे की जंग देखने को मिलेगी।

श्रवण अग्रवाल (Shrawan Agarwal) ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि आरएलजेपी ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा, "जहां-जहां चिराग पासवान की पार्टी उम्मीदवार उतारेगी, वहां राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भी चुनाव लड़ने को तैयार है।" उन्होंने इस रणनीति को '100 प्रतिशत स्ट्राइक को 0 प्रतिशत स्ट्राइक' में बदलने का मिशन बताया।

महागठबंधन (Alliance) के साथ सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर श्रवण ने कहा, "अब तक महागठबंधन की किसी बैठक में हमारी पार्टी को शामिल नहीं किया गया है। कई बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें हम नहीं बुलाए गए। हम किसी के बाराती बनने या किसी के यहां नाचने के लिए नहीं हैं। हमारा 243 सीटों पर मजबूत संगठन और उम्मीदवार हैं। हमने पहले निर्णय लिया था कि महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब इतनी देरी से असंतोष भी बढ़ रहा है।"

श्रवण अग्रवाल ने कहा, "हमारा संकल्प है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। अगर गठबंधन में शामिल होकर कोई रास्ता निकलेगा तो हम उसमें भी आगे बढ़ेंगे, लेकिन हम अकेले भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।"

श्रवण ने कहा, "एनडीए (NDA) में पांच पांडवों के बीच महाभारत छिड़ी हुई है। जीतन राम मांझी के बयान बदलते रहने से एनडीए की हालत ठीक नहीं है।"

श्रवण अग्रवाल ने यह भी बताया कि आरएलजेपी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिहार में जहां भी चिराग पासवान की पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां आरएलजेपी भी अपना उम्मीदवार उतारेगी।

महागठबंधन में सीट बंटवारे की प्रक्रिया पर उन्होंने चिंता जताई और कहा, "चुनाव नजदीक है, नामांकन शुरू होने वाले हैं, लेकिन अब तक महागठबंधन में हमारा कोई समावेश नहीं हुआ है। ये देरी हमारे लिए चिंता का विषय है।" उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से जल्द फैसले की अपील की।

श्रवण ने यह भी स्पष्ट किया कि आरएलजेपी की पार्टी एक स्वतंत्र राजनीतिक इकाई है और वह किसी के पीछे-पीछे नहीं चलेगी।

इस बीच, बिहार की राजनीति में चिराग पासवान और पारस परिवार के बीच विवाद और बढ़ता दिख रहा है। यह जंग बिहार चुनाव (Bihar Election) की राजनीतिक तस्वीर को और भी रोचक बना रही है, जहां एक ओर महागठबंधन की सीटों को लेकर उलझनें हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए में भी अंदरूनी खींचतान साफ नजर आ रही है।

(BA)

'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति

पवन सिंह की सत्ता से आकर्षित ज्योति सिंह? भोजपुरी एक्टर ने लगाए आरोप!

ऋचा घोष ने बनाया रिकॉर्ड, आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं

अरबाज़ खान की नेट वर्थ: कैसे बिना ज्यादा हिट फिल्मों के भी बने ₹500 करोड़ के मालिक

फिल्मफेयर 2025 : कृति सेनन अपनी खास परफॉर्मेंस से एक मशहूर एक्ट्रेस को देंगी सलामी