दिल्ली में 16 साल के लड़के ने की खुदकुशी।(Image: Wikimedia Commons) 
दिल्ली

दिल्ली में 16 साल के लड़के ने की खुदकुशी

दिल्ली(Delhi) के मधु विहार(Madhu Vihar) इलाके में 11वीं क्लास के एक छात्र ने खुदकुशी(Suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक छात्र अपने माता-पिता की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाने से निराश था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली(Delhi) के मधु विहार(Madhu Vihar) इलाके में 11वीं क्लास के एक छात्र ने खुदकुशी(Suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक छात्र अपने माता-पिता की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाने से निराश था।

मधु विहार पुलिस स्टेशन को शनिवार सुबह 7.06 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसमें चंदर विहार इलाके में आत्महत्या की घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने लड़के को बाथरूम में खिड़की की रॉड से बंधी रस्सी से लटका पाया।

पुलिस ने कहा कि मृतक अंकित ने सुसाइड नोट में पढ़ाई का जिक्र करते हुए माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर गहरी निराशा व्यक्त की थी। अंकित के पिता आर्किटेक्ट हैं। उसकी बड़ी बहन दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।(IANS/RR)

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!