एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने क नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार (ians)

 

मेडिकल कॉलेज

दिल्ली

एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

देश के बड़े मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिया करते थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: एमबीबीएस (MBBS) में लोगों को एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला एक वांछित 25,000 रूपए का इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह कई दिनों से फरार था और गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में इस पर कार्रवाई हुई थी। नोएडा थाना सेक्टर 63 (Noida Sector 63) पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत 25,000 रुपए का इनामी वांछित अभियुक्त तसकीर अहमद खान (Tasreer Ahmed Khan) को ओखला दिल्ली के बहलोलपुर अंडर पास से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपए की ठगी की गयी थी। जिसमें अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर 63 में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें अभियुक्त ने अपनी जमानत करा ली थी।

अभियुक्त व उसके साथियों के विरूद्ध थाना सेक्टर 63 में गैगेस्टर एक्ट में अपराध पंजीकृत है। अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। अभियुक्त पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। इसके कई साथी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। ये लोग एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें देश के बड़े मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिया करते थे।

--आईएएनएस/PT

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी