आप विधायक के करीबी के घर से मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार IANS
दिल्ली

आप विधायक के करीबी के घर से मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसीबी ने अमानतुल्ला खान के समर्थकों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी सहयोगी हामिद अली (54) को कानून के तहत गिरफ्तार किया और उसके घर से एक अवैध हथियार और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए। जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अमानतुल्ला खान के समर्थकों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अली के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई थी।

दूसरा मामला जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी कौशर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वह इस मामले में फरार है।

एसीबी के छापेमारी दल को सरकारी काम में बाधा डालने का तीसरा मामला भी उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

(आईएएनएस/HS)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।