आप विधायक के करीबी के घर से मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार IANS
दिल्ली

आप विधायक के करीबी के घर से मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसीबी ने अमानतुल्ला खान के समर्थकों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी सहयोगी हामिद अली (54) को कानून के तहत गिरफ्तार किया और उसके घर से एक अवैध हथियार और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए। जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अमानतुल्ला खान के समर्थकों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अली के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई थी।

दूसरा मामला जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी कौशर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वह इस मामले में फरार है।

एसीबी के छापेमारी दल को सरकारी काम में बाधा डालने का तीसरा मामला भी उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

(आईएएनएस/HS)

यमुना में बाढ़ के बाद बढ़ा बीमारियों का खतरा, सीएमओ ने बताए बचाव के उपाय

वाहबिज दोराबजी को स्वाइप कल्चर से लगता है डर, बताया खुद का रिलेशनशिप स्टेटस

सुकमा कांग्रेस भवन मामले में ईडी ने सौंपे दस्तावेज, कांग्रेस ने कहा- 'वकीलों से सलाह लेकर देंगे जवाब'

POK की लड़ाई : यह अधूरी कहानी कब होगी पूरी?

"चीन-केन्या 2+2" संयुक्त प्रशिक्षण चीनी शिक्षा छात्रवृत्ति प्राप्त छात्रों ने चीन की यात्रा शुरू की