आप विधायक के करीबी के घर से मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार IANS
दिल्ली

आप विधायक के करीबी के घर से मिले अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसीबी ने अमानतुल्ला खान के समर्थकों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी सहयोगी हामिद अली (54) को कानून के तहत गिरफ्तार किया और उसके घर से एक अवैध हथियार और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए। जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अमानतुल्ला खान के समर्थकों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अली के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई थी।

दूसरा मामला जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी कौशर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वह इस मामले में फरार है।

एसीबी के छापेमारी दल को सरकारी काम में बाधा डालने का तीसरा मामला भी उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

(आईएएनएस/HS)

8 नवंबर का इतिहास: बड़ी बड़ी घटनाओं से लेकर लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन तक जानें क्या है ख़ास!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

क्या है वो द्विराष्ट्र सिद्धांत जिसने भारत और पाकिस्तान को अलग किया ?

1100 किलोमीटर ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क: मनोहर लाल

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की चार्जशीट पर फैसला सुरक्षित, 29 नवंबर को अगली सुनवाई