दिल्ली में बीड़ी देने से इनकार करने पर चाकू गोदकर हत्या।(Wikimedia Commons) 
दिल्ली

दिल्ली में बीड़ी देने से इनकार करने पर चाकू गोदकर हत्या

दिल्ली(Delhi) के शाहबाद डेयरी(Shahbad Dairy) इलाके में एक मजदूर ने दूसरे मजदूर के साथ बीड़ी पीने से इनकार कर दिया। इससे नाराज हाेेकर उसने चाकू मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली(Delhi) के शाहबाद डेयरी इलाके में एक मजदूर ने दूसरे मजदूर के साथ बीड़ी पीने से इनकार कर दिया। इससे नाराज हाेेकर उसने चाकू मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

घटना मंगलवार को हुई और मृतक की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी संजय मिश्रा(Sanjay Mishra) (35) के रूप में हुई।

पुलिस(Police) के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल आई कि संस्कृति अपाॅर्टमेंट(Sanskriti Apartment) के पास जंगल में शव पड़ा है, इस पर चाकू से वार के निशान हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मौके पर पहुंचने पर, फोन करने वाले की पहचान सुमन के रूप में हुई, जो एक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक है और उसने अपने दोस्त सुधीर के साथ महादेव चौक के पास खाली जगह पर शव पड़ा हुआ दिखाया।"

अधिकारी ने कहा शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान आरोपी की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी 20 वर्षीय सत्यवान के रूप में हुई, जिसे पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा, "वह एक बढ़ई की दुकान में मजदूर के रूप में काम करता है और पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि सोमवार की रात, वह महादेव चौक के पास के इलाके से गुजर रहा था और वहां उसने मिश्रा को अपने दोस्त के साथ देखा। उसने उनसे बीड़ी मांगी, लेकिन इनकार करने और दुर्व्यवहार करने पर उसने उन पर चाकू से वार कर दिया,'' 

अधिकारी ने कहा, " वारदात में इस्‍तेमाल चाकू  बरामद कर लिया गया है।"(IANS/RR)

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!