गुजरात में खिला कमल (NEWSGRAM) भाजपा की प्रचंड जीत
गुजरात

गुजरात में खिला कमल, भाजपा की प्रचंड जीत

गडकरी ने कहा कि, गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत गुजरात के जनता की भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह की जीत है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुजरात (Gujrat) में मिली जीत को गुजरात की जनता के भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह की जीत बताते हुए इसके लिए गुजरात की जनता के प्रति आभार जताया है। वहीं संसद (Parliament) भवन परिसर में भाजपा सांसदों ने मिठाई बांटकर गुजरात की जीत का जश्न भी मनाया। नितिन गडकरी ने कहा कि गुजरात की जनता ने भाजपा को जो प्रचंड बहुमत दिया है और पिछले अनेक वर्षों से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे गुजरात की जनता का अभिनंदन करते हैं और धन्यवाद देते हैं।

गडकरी ने कहा कि, गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत गुजरात के जनता की भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह की जीत है। गुजरात में भाजपा ने जो विकास की राजनीति की, जनता ने उस पर फिर एक बार मोहर लगाई है। इस विश्वास के लिए गुजरात की जनता का कोटि कोटि धन्यवाद। मेरा विश्वास है कि गुजरात के विकास का यह मॉडल देश की जनता भी स्वीकार करेगी और इसी प्रकार से देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का समर्थन करेगी।

गडकरी ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ-साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी है।

शाह ने किया ट्वीट

अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा कि इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। शाह ने कहा कि गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली प्रधानमंत्री की भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है।

अमित शाह (Amit Shah)

शाह ने कहा कि इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ है। गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।

आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।