Surya Namaskar World Record -  
 गुजरात के विश्व प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर में लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।(Wikimedia Commons)
Surya Namaskar World Record - गुजरात के विश्व प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर में लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।(Wikimedia Commons) 
गुजरात

गुजरात में नए साल के पहले ही दिन पर लोगों ने किया सूर्य नमस्कार, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूज़ग्राम डेस्क

Surya Namaskar World Record - गुजरात ने नए साल का स्वागत बेहद खास अंदाज में किया। 2024 का स्वागत करते हुए 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गुजरात सरकार के योग बोर्ड द्वारा पिछले 1 महीने से सूर्य नमस्कार स्पर्धा का आयोजन कर रहे थे। दुनिया के किसी भी देश में एक साथ सूर्य नमस्कार का कोई रिकॉर्ड अभी तक नहीं था, जो अब गुजरात और भारत के नाम हुआ है। नए साल के पहले दिन सूर्य की पहली किरण के साथ गुजरात के विश्व प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर में लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

पीएम मोदी जी ने किया पोस्ट

इसको लेकर पीएम मोदी ने भी पोस्ट शेयर किया। पीएम ने कहा कि हम सभी जानते हैं, हमारी संस्कृति में 108 अंक का विशेष महत्व है। पीएम द्वारा साझा की गई पोस्ट में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां कई लोग शामिल हुए। पीएम ने कहा कि " यह वास्तव में योग और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है।" पीएम ने इसी के साथ लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। पीएम ने कहा कि इसके फायदे बहुत हैं।

सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण शारीरिक कसरत है जो लचीलेपन, ताकत और सहनशक्ति को बढ़ाता है । (Wikimedia Commons)

क्या है सूर्य नमस्कार के फायदे?

सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण शारीरिक कसरत है जो लचीलेपन, ताकत और सहनशक्ति को बढ़ाता है । इस योग अनुक्रम में आसन और श्वास अभ्यास की एक श्रृंखला शामिल है। यह आपकी मांसपेशियों को फैलाता है, आपको अधिक लचीला बनाता है, साथ ही आपकी शारीरिक शक्ति का निर्माण भी करता है।

बच्चों से लेकर बूढ़े सब शामिल हुए

इस साल के पहले दिन की सुबह 108 स्थानों और 51 विभिन्न श्रेणियों में 4000 से ज्यादा लोगों ने इस सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मोढेरासूर्य मंदिर में आयोजित इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले कार्यक्रम में कई परिवारों,बच्चे, छात्रों, योग उत्साही और यहां तक कि वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न समूहों ने भाग लिया।

108 स्थानों पर हजारों लोगों ने एक साथ योग किया है। (Wikimedia Commons)

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री भी हुए शामिल

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मोढेरा से समारोह में शामिल हुए। गुजरात के गृह मंत्री संघवी ने कहा कि " आज गुजरात ने सूर्यनमस्कार में देश और दुनिया का पहला विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है, जहां 108 स्थानों पर हजारों लोगों ने एक साथ योग किया है, इसपर मुझे काफी गर्व हो रहा है।"

शाकाहारी जानवर ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट