छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद(IANS)

 

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद

झारखण्‍ड

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद

छत्तीसगढ़(Chattisgarh) के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: छत्तीसगढ़(Chattisgarh) के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात कर इस घटना की जानकारी ली है और उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को हर संभव मदद का देने का आश्वासन भी दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर किए गए इस कायरतापूर्ण हमले पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को दुखद बताते हुए ट्वीट कर कहा, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दु:ख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों की उपस्थिति की एक सूचना पर अभियान चलाया गया था। अभियान पूरा करने के बाद वापस लौटने के दौरान इनका वाहन आईईडी की चपेट में आ गया। वाहन में 10 डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) जवान और एक वाहन चालक थे। जिनके शहीद होने की खबर आ रही है।

--आईएएनएस

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!