Karnataka सरकार ने कर्मचारियों का DA बढ़ाया(IANS)

 

Karnataka

कर्नाटक

Karnataka सरकार ने कर्मचारियों का DA बढ़ाया

नई कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर उनके लिए अच्छी खबर दी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: कर्नाटक(Karnataka) में जहां पांच गारंटी योजनाओं के लागू होने का इंतजार है और विपक्ष इस पर संदेह जता रहा है, वहीं नई कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर उनके लिए अच्छी खबर दी है।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है और यह 1 जनवरी, 2023 से लागू माना जाएगा।



आदेश में कहा गया है, सरकार को 2018 के संशोधित वेतनमान में राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दरों को 1 जनवरी, 2023 से मूल वेतन के मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने पर प्रसन्नता हो रही है।

आदेश में कहा गया है कि सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के राज्य सरकार के पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते की दरों को मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 35 प्रतिशत कर दिया है।

आदेश के अनुसार, बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान माह मई 2023 के वेतन भुगतान की तिथि से पूर्व नहीं किया जाएगा।

--आईएएनएस/VS

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी