एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा 13 हज़ार रुपये मानदेय(IANS) 
मध्‍य प्रदेश

एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा 13 हज़ार रुपये मानदेय

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब मानदेय के रूप में 13 हजार रुपये मिलेंगे। साथ ही सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त सवा लाख रुपये दिए जाएंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने की सौगात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब मानदेय के रूप में 13 हजार रुपये मिलेंगे। साथ ही सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त सवा लाख रुपये दिए जाएंगे। राजधानी के भेल क्षेत्र स्थित दशहरा मैदान में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपये के स्थान पर 13 हजार रुपये कर दिया जाएगा। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय भी बढ़ाकर साढ़े छह हजार कर दिया जाएगा।



मुख्यमंत्री चौहान ने ऐलान किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें एक मुस्त सवा लाख रुपए दिए जाएंगे, वहीं आंगनबाड़ी सहायिका को एक लाख रुपये मिलेगा। इतना ही नहीं इन सभी का पांच लाख रुपये तक का हेल्थ और दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा।

--आईएएनएस/VS

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!