बढ़ता जा रहा है दमोह हिजाब विवाद, अधिकारी के ऊपर किया गया स्याही से हमला(IANS)

 

Damoh

मध्‍य प्रदेश

बढ़ता जा रहा है दमोह हिजाब विवाद, अधिकारी के ऊपर किया गया स्याही से हमला

मध्य प्रदेश सरकार के एक अधिकारी पर मंगलवार को लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  दमोह(Damoh) के एक निजी स्कूल में हिजाब विवाद से जुड़े एक मामले की जांच टीम में शामिल मध्य प्रदेश सरकार के एक अधिकारी पर मंगलवार को लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के वीडियो के अनुसार, अधिकारी जब वाहन के अंदर बैठा था, दो व्यक्ति आए और उस पर स्याही फेंकी और 'जय श्रीराम' के नारे लगाए।

अधिकारी ने कहा कि दमोह के गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिजाब विवाद की जांच के दौरान उन पर हमला किया गया।

अधिकारी ने कहा, "मैं जानता हूं कि किन लोगों ने मुझ पर स्याही फेंकी है। मैं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा। वे यह सब गंगा जमुना स्कूल में हिजाब विवाद के कारण कर रहे हैं।"



'हिजाब' विवाद ने अब एक सांप्रदायिक रूप ले लिया है, क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि इस स्कूल में हिंदू लड़कियों का धर्मातरण किया जा रहा था।

भाजपा नेताओं ने दावा किया कि कम से कम तीन हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया, जबकि जांच के दौरान तीन शिक्षिकाओं ने इस आरोप को नकार दिया।

यह स्कूल पिछले सप्ताह उस समय विवाद में आ गया था, जब उसने अपनी दीवार पर बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को बधाई देने के लिए एक पोस्टर चिपका दिया। उसी पोस्टर की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए विहिप और एबीवीपी सहित विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों ने आरोप लगाया कि गैर-मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया, जैसा कि उनकी तस्वीर में देखा जा सकता है।

--आईएएनएस

30 अगस्त इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

नालंदा की धरोहर से लेकर एआई के भविष्य तक, भारत के युवा करेंगे विश्व का नेतृत्व : सिंधिया

अमेरिकी टैरिफ के बावजूद अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में विकास दर 7.8 प्रतिशत रही

भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘तमाल’ और ‘सूरत’ पहुंचे सऊदी अरब

गोविंदा नीलम सुनीता: प्यार, रिश्ता और तलाक की कहानी