Indore: मॉल की चौथी मंजिल से कूद चिकित्सक ने की खुदखुशी (IANS)

 
मध्‍य प्रदेश

Indore: मॉल की चौथी मंजिल से कूद चिकित्सक ने की खुदखुशी

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर(Indore) में सेवानिवृत्त चिकित्सक ने एक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर(Indore) में सेवानिवृत्त चिकित्सक ने एक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, मगर माना जा रहा है कि वे रीढ़ की हडडी की बीमारी से ग्रसित थे और उसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौइथराम अस्पताल से सेवानिवृत्त चिकित्सक 65 वर्षीय डा. मनमोहन सोनी सोमवार की दोपहर को सी-21 मॉल पहुंचे थे। उन्होंने कार के चालक को बाहर ही छोड़ दिया और वे भीतर चले गए। उसके बाद वे मॉल की चौथी मंजिल पर गए और वहां रेलिंग पर चढ़े। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आवाज लगाकर रोकना चाहा मगर वे तब तक रेलिंग को पार करते हुए नीचे कूद गए।



बताया गया है कि मॉल में नीचे खड़े लोगों ने उन्हें बचाने की कोषिष की और सीधे अस्पताल ले गए, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डा सोनी की पत्नी भी चिकित्सक है और बेटी मुम्बई में रहती है।

--आईएएनएस/VS

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है: मिशेल मार्श

'हप्पू की उलटन पलटन' फेम योगेश त्रिपाठी ने बचपन की दीपावली को किया याद

Diwali 2025: दीपावली पर किस भगवान का रहता है शासन?

गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे : रजत बेदी