Indore: मॉल की चौथी मंजिल से कूद चिकित्सक ने की खुदखुशी (IANS)

 
मध्‍य प्रदेश

Indore: मॉल की चौथी मंजिल से कूद चिकित्सक ने की खुदखुशी

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर(Indore) में सेवानिवृत्त चिकित्सक ने एक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर(Indore) में सेवानिवृत्त चिकित्सक ने एक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, मगर माना जा रहा है कि वे रीढ़ की हडडी की बीमारी से ग्रसित थे और उसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौइथराम अस्पताल से सेवानिवृत्त चिकित्सक 65 वर्षीय डा. मनमोहन सोनी सोमवार की दोपहर को सी-21 मॉल पहुंचे थे। उन्होंने कार के चालक को बाहर ही छोड़ दिया और वे भीतर चले गए। उसके बाद वे मॉल की चौथी मंजिल पर गए और वहां रेलिंग पर चढ़े। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आवाज लगाकर रोकना चाहा मगर वे तब तक रेलिंग को पार करते हुए नीचे कूद गए।



बताया गया है कि मॉल में नीचे खड़े लोगों ने उन्हें बचाने की कोषिष की और सीधे अस्पताल ले गए, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डा सोनी की पत्नी भी चिकित्सक है और बेटी मुम्बई में रहती है।

--आईएएनएस/VS

5 दिसंबर का इतिहास: जे. जयललिता के निधन से लेकर ब्रिटेन में समलैंगिक संबंध को मान्यता तक जानें क्या है ख़ास!

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शशि कपूर की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने किया दिवंगत अभिनेता को सलाम

पुतिन के स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र 2025: लाइव अपडेट्स, चौथा दिन – लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पेश किया गया, जबकि राज्यसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025’ की समीक्षा की गई।