सैलून मालिक ने खुद पर कैंची से कई वार किए, हालत गंभीर।(wikimedia Commons) 
ओडिशा

सैलून मालिक ने खुद पर कैंची से कई वार किए, हालत गंभीर

भुवनेश्वर(Bhubaneshwar) के नयापल्ली इलाके में एक सैलून मालिक ने कथित तौर पर अपने पेट पर कैंची से कई वार किए। व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

भुवनेश्वर(Bhubaneshwar) के नयापल्ली इलाके में एक सैलून मालिक ने कथित तौर पर अपने पेट पर कैंची से कई वार किए। व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर(Serious) बताई जा रही है।

घायल व्यक्ति की पहचान ढेंकनाल निवासी दंडधर बारिक के रूप में की गई है। आईआरसी गांव में बारिक का सैलून है। 

पुलिस(Police) के अनुसार, बुधवार सुबह जब एक कस्टमर(Customer) सैलून(Saloon) में आ रहा था, तभी उसे देखकर दंडधर बारिक ने कैंची से अपने पेट पर कई वार कर लिए। एक अन्य कस्टमर(Customer) ने उसे उसकी दुकान के अंदर खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया।

पुलिस ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शी कस्टमर द्वारा आसपास के दुकानदारों(Shopkeepers) को सूचित करने के बाद, वे सैलून पहुंचे और बारिक को एक निजी अस्पताल(Private hospital ले गए जहां उसकी सर्जरी(Surgery) की गई।

एक पुलिस अधिकारी(Police Officer) ने कहा कि बारिक मानसिक रोगों(Mental disease) से ग्रस्त है। हालांकि, पुलिस ने बारिक के मोबाइल फोन(Mobile phone) की जांच की, लेकिन उन्हें ब्लैकमेल(Blackmail) या किसी साइबर धोखाधड़ी(Cyber Fraud) से संबंधित कुछ भी नहीं मिला। बारिक की स्वास्थ्य स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।(IANS/RR)

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखे, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी

राजा, रियासत और राजनीति: सिक्किम के भारत में विलय की अनसुनी कहानी