प्लास्टिक से हो रहा सड़कों का निर्माण
प्लास्टिक से हो रहा सड़कों का निर्माण IANS
पंजाब

पंजाब में प्लास्टिक से हो रहा सड़कों का निर्माण

न्यूज़ग्राम डेस्क

पंजाब (Punjab) के बठिंडा नगर निगम (Municipal Corporation Bathinda) ने प्लास्टिक सामग्री (जो पुनर्नवीनीकरण (Recycle) नहीं की जाती है) का वैज्ञानिक रूप से उपयोग करने के लिए उससे सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया है। पंजाब सरकार (Government of Punjab) के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने शुक्रवार को कहा कि सड़क निर्माण में प्लास्टिक के उपयोग की शुरुआत, कम लागत के साथ कचरे का एक प्रभावी समाधान है। जुझार सिंह नगर (Jujhar Singh Nagar) में बाजवा हाउस (Bajwa House) से मेन स्ट्रीट (Main Street) तक की सड़क और गली नंबर 3-ए और 3-बी का निर्माण प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोलतार (Coal tar) में आठ प्रतिशत प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके 1,000 फुट लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में प्लास्टिक के इस्तेमाल से इसकी समस्या का समाधान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक का उपयोग कर सड़कों को पहले से बेहतर गुणवत्ता का बनाया जाएगा।

साथ ही सड़क निर्माण की लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य नगर समितियों और निगमों में सड़क निर्माण में प्लास्टिक का उपयोग शुरू हो जाएगा।

आईएएनएस/PT

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन