यूपी में तांत्रिक के कहने पर लड़के की बलि(IANS)

 
उत्तर प्रदेश

यूपी में तांत्रिक के कहने पर लड़के की बलि

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बहराइच(Bahraich) जिले के परसा गांव में एक तांत्रिक की सलाह पर मानव बलि के लिए 10 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बहराइच(Bahraich) जिले के परसा गांव में एक तांत्रिक की सलाह पर मानव बलि के लिए 10 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई। युवक का गला कटा शव खेत में दबा मिला। पुलिस के मुताबिक कृष्णा वर्मा का बेटा विवेक पिछले हफ्ते लापता हो गया था। बाद में खेत में बच्चे का गला कटा शव मिला। पुलिस ने दावा किया कि मृतक बच्चे के चचेरे भाई अनूप ने मानसिक रूप से विक्षिप्त अपने ढाई साल के बेटे को बचाने के लिए लड़के की बलि दी।



जब इलाज से सकारात्मक परिणाम नहीं मिला, तो अनूप ने अपने गांव के पास एक तांत्रिक से संपर्क किया।

तांत्रिक ने अनूप को मानव बलि देने के लिए उकसाया, इसके बाद उसने एक अन्य रिश्तेदार के साथ बच्चे को मार डाला।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी रिश्तेदार और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--आईएएनएस/VS

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!