<div class="paragraphs"><p>यूपी का किन्नर समुदाय (IANS)</p></div>

यूपी का किन्नर समुदाय (IANS)

 

'द केरला स्टोरी' 

उत्तर प्रदेश

यूपी किन्नर समुदाय ने देखी The Kerala Story

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: यूपी (Uttar Pradesh) किन्नर कल्याण बोर्ड और किन्नर अखाड़े के राज्य प्रमुख कौशलानंद गिरि, जिन्हें टीना मां के नाम से भी जाना जाता है, ने शहर के एक मल्टीप्लेक्स में 'द केरला स्टोरी (The Kerala Story)' का शो बुक किया है। जहां शुक्रवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने फिल्म देखी। टीना मां ने दावा किया कि किन्नर (ट्रांसजेंडर) समुदाय धर्मांतरण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, हम लड़कियों और ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच धार्मिक बातचीत और 'लव जिहाद' की जांच के लिए पहल कर रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है कि हम इस विषय पर प्रकाश डालने वाली फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहे हैं।

टीना मां ने कहा, हम अपने समुदाय के सदस्यों और लड़कियों को 'लव जिहाद' और धर्मांतरण के दुष्प्रभावों के बारे में बताते रहेंगे।

उन्होंने कहा, धर्म परिवर्तन एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे चतुराई से और तुरंत निपटा जाना चाहिए। ट्रांसजेंडर समुदाय हमेशा धर्मांतरण से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। किन्नर अखाड़ा इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और कुछ परिवर्तित ट्रांसजेंडर लोगों को भी वापस ले लिया है।

उसने दावा किया, मैंने ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच धर्म परिवर्तन की जांच के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है, और हममें से 32 से अधिक लोग पहले ही इस्लाम में परिवर्तित होने के बाद हिंदू धर्म में लौट आए हैं।

समाज को जागृत करने वाली फिल्म

(Wikimedia commons)

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें युद्धस्तर पर अभियान चलाने और जमीनी स्तर पर इस अभ्यास की जांच करने का भरोसा है।

उन्होंने कहा कि 'द केरला स्टोरी' समाज की आंखें खोलने वाली साबित हुई है और सभी को इसे जरूर देखना चाहिए।

उन्होंने कहा, संवेदनशील मुद्दे पर एक जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। लोगों को वास्तविकता और केरल और अन्य जगहों पर होने वाली घटनाओं को जानना चाहिए।

--आईएएनएस/PT

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान