'यूपी में का बा' गाने की गायिका नेहा सिंह राठौड़ को भेजा गया नोटिस(IANS)

 

नेहा सिंह राठौड़

उत्तर प्रदेश

'यूपी में का बा' गाने की गायिका नेहा सिंह राठौड़ को भेजा गया नोटिस

अपने 'यूपी में का बा' गाने के लिए मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़(Neha Singh Rathore) को अकबरपुर(Akbarpur) कोतवाली पुलिस ने 160 सीआरपीसी का नोटिस दिया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: अपने 'यूपी में का बा' गाने के लिए मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़(Neha Singh Rathore) को अकबरपुर(Akbarpur) कोतवाली पुलिस ने 160 सीआरपीसी का नोटिस दिया है। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कानपुर देहात के मडौली गांव में एक मां-बेटी को जिंदा जलाए जाने के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक और यूट्यूब चैनल से 'यूपी में का बा' सहित कई गाने पोस्ट कर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया था।

सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया कि तरह-तरह के ट्वीट और मौखिक शिकायतें मिलीं कि नेहा के गाने समाज में भेदभाव और वैमनस्य फैला रहे हैं।

इस पर संज्ञान लेते हुए उनसे तीन दिन के भीतर नोटिस के जरिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

नोटिस में पूछा गया है कि जिन इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये गाने पोस्ट किए गए हैं, क्या वो खुद चलाती हैं या कोई और चलाता है।



पुलिस ने उससे पूछा है कि जो गाने उन्होंने गाए हैं वह उन्होंने लिखे हैं या किसी ने दिए हैं और गाने लिखने और गाने का आधार क्या है।

सीओ ने कहा कि स्पष्टीकरण नहीं देने पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

नेहा ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही 'यूपी में का बा' गाना गाया था और यह स्पष्ट रूप से भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार रवि कृष्णन के 'यूपी में सब बा' के प्रत्युत्तर के रूप में था।

--आईएएनएस/VS

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी

ईशा गुप्ता ने पूरी की 'धमाल 4' की शूटिंग, अजय देवगन के साथ तीसरी बार आएंगी नजर

डिजिटल युग में हिन्दी: सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग और एआई में नई पहचान

धारा 377 को निरस्त हुए सात वर्ष: स्वतंत्रता मिली, समानता टलती रही

शेरनी हमीदा बानो : भारत की पहली महिला पहलवान जिन्होंने अखाड़े में पुरुष वर्चस्व को ललकारा