गाजियाबाद में शिवरात्रि के मौके पर पुलिसकर्मियों ने लात घुसे मारकर व्यवस्था रखनी चाही (ians)

 

वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में शिवरात्रि के मौके पर पुलिसकर्मियों ने लात घुसे मारकर व्यवस्था रखनी चाही, वीडियो वायरल

डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल (Nipun Aggarwal) ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया गया और दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान कराई गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: गाजियाबाद (Gaziabad) के दूधेश्वर मंदिर (Dudheshwar Nath Mandir) पर महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धा उमड़ पड़ी। इस वजह से मंदिर के बाहर बनी लाइनों में अव्यवस्था फैल गई। पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में मशक्कत करते रहे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को लात-घूसे भी मारे। सोशल मीडिया (Social Media) में इसकी वीडियो वायरल हो रही है।

डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल (Nipun Aggarwal) ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया गया और दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान कराई गई। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

दूधेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतार जीटी रोड पर पुलिस चौकी से शुरू होकर मंदिर के अंदर तक थी। पहले एक लाइन बनी, फिर दो और फिर तीन लाइनें हो गईं। श्रद्धालु तीनों लाइनों में ठसाठस खड़े हुए थे। इस बीच जब लाइनों में धक्का-मुक्की शुरू हुई तो कुछ श्रद्धालु लाइनों से बाहर निकल आए। इससे मंदिर परिसर के बाहर व्यवस्था बिगड़ गई। ये देख वहां खड़े 2-3 पुलिसवाले आए और श्रद्धालुओं को पीटकर धकेलना शुरू कर दिया। इससे जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा श्रद्धालु को लात मारते हुए दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिस के इस व्यवहार को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

--आईएएनएस/PT

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!