यूपी: बिजनौर जेल में अनोखी पहल, सात पौधे लगाओ जमानत पाओ(IANS)

 
उत्तर प्रदेश

यूपी: बिजनौर जेल में अनोखी पहल, सात पौधे लगाओ जमानत पाओ

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की बिजनौर(Bijnour) जेल में बंद कैदियों को जमानत के लिए अब शपथ पत्र देना होगा कि वे जकम से कम सात पौधे लगाएंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की बिजनौर(Bijnour) जेल में बंद कैदियों को जमानत के लिए अब शपथ पत्र देना होगा कि वे जकम से कम सात पौधे लगाएंगे। इस पहल की शुरुआत मांगे राम चौहान ने की है, जो वर्तमान में बिजनौर जिले में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। इससे पहले अमरोहा जिले में तैनाती के दौरान भी उन्होंने इसी तरह की पहल शुरू की थी।

उन्होंने सीआरपीसी की धारा 107,116 और 151 के जमानत चाहने वाले आरोपियों से अंडरटेकिंग लेना शुरू किया।



एसडीएम ने कहा, उन्हें अपनी जमीन पर पौधे लगाने थे, उनका पालन-पोषण करना था और अदालती सुनवाई में इसका सचित्र सबूत देना था।

इसी तरह, दो गारंटरों को भी एक-एक पौधा लगाना होता है। मनुष्य पेड़-पौधों के बिना जीवित नहीं रह सकता।

जब आसपास का वातावरण हरा-भरा और पौधों से शुद्ध होता है, तो समाज भी फलता-फूलता है और स्वस्थ रहता है।

एसडीएम का प्रयास रंग लाया है और उन्होंने कहा कि अब तक अमरोहा और बिजनौर जिलों में पहल के तहत विभिन्न प्रजातियों के 20,000 के करीब पौधे लगाए जा चुके हैं।

--आईएएनएस/VS

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!