यूपी : वर्दी पहनकर 'तू मेरा हीरो है' गाने पर ठुमक रहे थे, हो गए निलंबित IANS
उत्तर प्रदेश

यूपी : वर्दी पहनकर 'तू मेरा हीरो है' गाने पर ठुमक रहे थे, हो गए निलंबित

एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने कहा कि देश भर में पुलिस की वर्दी में रील बनाने का चलन बढ़ रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

हरदोई में ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाना पर नाचने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक महिला और दो पुरुष हैं। तीनों ने वर्दी पहनकर फिल्मी गाना गाते हुए वीडियो बनाया और फिर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया।

बताया जा रहा है कि तीनों हरदोई के कोतवाली थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात थे।

कांस्टेबल वसुधा मिश्रा, योगेश कुमार और धर्मेश मिश्रा सड़क पर वर्दी में 'तू मेरा हीरो है' गाने पर डांस कर रहे थे।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद जांच शुरू की गई, तब पता चला कि वीडियो फरवरी का है। उन्होंने कहा, "ड्यूटी के दौरान वर्दी में पुलिसकर्मियों के लिए वीडियो शूट करना और उन्हें पोस्ट करने की अनुमति नहीं है।"

जांच में पाया गया कि मिश्रा ने पहले भी ड्यूटी के दौरान इस तरह के वीडियो शूट किए थे। एक में वह ऑफिस में ड्यूटी के दौरान अपनी डेस्क पर डांस करती नजर आई।

एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने कहा कि देश भर में पुलिस की वर्दी में रील बनाने का चलन बढ़ रहा है।

द्विवेदी ने कहा, "हमने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है और अन्य पुलिसकमियों को वर्दी में ऐसे वीडियो बनाने के खिलाफ चेतावनी जारी की है।"
(आईएएनएस/PS)

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

एशिया कप : यूएई ने किया टीम का ऐलान, मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह को मौका

जीएसटी सुधारों से केंद्र को जीडीपी का केवल 0.05 प्रतिशत नुकसान हो सकता है : बर्नस्टीन