परिवार के ना मानने पर युवा जोड़े ने की खुदखुशी(Wikimedia Image)

 
उत्तर प्रदेश

परिवार के ना मानने पर युवा जोड़े ने की खुदखुशी

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में एक युवा जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में एक युवा जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 23 साल के पंकज और 20 साल की शिवानी के रिश्ते को लेकर लड़की के परिवार वालों ने उसकी खिंचाई की थी।

थोड़ी देर बाद, पंकज ने जहर खाकर खुद को मार डाला और उसकी प्रेमिका शिवानी ने भी ऐसा ही किया।



सर्किल ऑफिसर (बुढाना), विनय कुमार गौतम ने कहा, दोनों पीड़ित दूर के रिश्तेदार थे। उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस/VS

मरेज ग्रेजुएशन: क्यों यह नया ट्रेंड जापान में पॉपुलर हो रहा है?

1 सितंबर इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

जब प्यार के खातिर सब कुछ दांव पर लगा बैठे थे धर्मेंद्र!

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां