न्यू ईयर प्लेलिस्ट : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ये गाने पार्टी का मजा कर देंगे दोगुना

साल 2025 के आखिरी दिन पूरी दुनिया नए साल का जश्न और नई उम्मीदों के साथ स्वागत करने को तैयार है।
न्यू ईयर पार्टी का रंगीन और उत्साहपूर्ण दृश्य|
नए साल 2026 के लिए बेस्ट बॉलीवुड और हॉलीवुड पार्टी गाने – 2025 को अलविदा कहें और जश्न को डबल मज़ा दें|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

जश्न का यह माहौल संगीत के बिना अधूरा है। इसलिए हम आपके लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के ऐसे गानों की खास प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सुनते ही कदम थिरकने लगेंगे और खुद को नाचने से रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।

पहले बात करते हैं बॉलीवुड सॉन्ग (Bollywood Song) की। 'ये जवानी है दीवानी' भले ही साल 2013 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म का गाना 'बदतमीज दिल' आज भी पार्टी एंथम बना हुआ है, जिसे सुनने के बाद पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। दूसरे नंबर पर आता है राशा थडानी की फिल्म 'आजाद' का आइटम नंबर 'उई अम्मा'। गाने के लिरिक्स से लेकर म्यूजिक तक पार्टी में जान डालने के लिए काफी है। खास बात ये है कि इस गाने पर सोशल मीडिया पर लड़कियों से ज्यादा लड़कों ने रील बनाई है।

तीसरे नंबर पर है साल 2018 में रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान की फिल्म 'सिम्बा' का गाना 'लड़की आंख मारे,' जो आज भी हर पार्टी की शान बना हुआ है। गाने का म्यूजिक शरीर में ऊर्जा भरने का काम करता है और गाने के हुक स्टेप्स भी काफी आसान हैं, जिसे कोई भी कर सकता है। चौथे नंबर पर आता है अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' का एवरग्रीन गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे।' फिल्म और गाना दोनों ही पुराने हैं, लेकिन इस गाने के बिना पार्टी अधूरी है।

इसके अलावा, धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म का गाना 'एफए9एफएल', 'नैना लड़ांवा'; विक्की कौशल की फिल्म 'बेड न्यूज' का 'तौबा-तौबा'; 'हाउसफुल-5' का 'लाल परी'; पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का 'कतल'; माधुरी दीक्षित का गाना 'घाघरा', कैटरीना कैफ का 'काला चश्मा' सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' का 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', और फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का 'बिजुरिया' और 'पनवाड़ी' भी पार्टी के लिए बेस्ट सॉन्ग हैं।

अब बात करते हैं हॉलीवुड पार्टी एंथम सॉन्ग की। अगर आप हॉलीवुड गानों के शौकीन हैं तो अपनी प्लेलिस्ट में अमेरिकी सिंगर का 'अपटाउन फंक', ब्रिटिश गायिका लॉरेन बेनेट और अमेरिकी निर्माता गूनरॉक का 'पार्टी रॉक एंथम-एलएमएफएस', फिल्म 'ट्रोल' का 'कॉन्ट स्टॉप यॉर फीलिंग', सिंगर टेलर स्विफ्ट का 'शेक इट ऑफ', रेहाना का 'वी फाउंड लव', दुआ लीपा का 'लेविटेटिंग' और 'डोन्ट स्टार्ट नाऊ', और डीजे स्नेक का 'टर्न डाउन फॉर व्हाट' जैसे सुपरहिट सॉन्ग सुन सकते हैं।

[AK]

न्यू ईयर पार्टी का रंगीन और उत्साहपूर्ण दृश्य|
सिंहावलोकन 2025 : बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटी कपल्स के घर खुशियों ने दी दस्तक

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com