नोएडा में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 11 बाइक बरामद

नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए दोपहिया वाहन चोर के साथ तीन पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।
नोएडा पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार, 11 चोरी की बाइक बरामद|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

पुलिस के अनुसार, थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस टीम रविवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एफ-ब्लॉक, सेक्टर-22 नोएडा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान दीपक पुत्र संतोष और सतेंद्र पुत्र सचिन उर्फ सतीश के रूप में बताई।

पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली, नोएडा (Noida) और एनसीआर (NCR) क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैकी कर घरों के बाहर खड़ी बाइकों को मौका पाकर चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद इन मोटरसाइकिलों को सेक्टर-54 नोएडा के जंगल क्षेत्र में झाड़ियों के बीच छिपाकर रखते थे। बाद में जरूरत पड़ने पर इन्हें एक-एक कर सस्ते दामों में जरूरतमंद लोगों को बेच देते थे। चोरी से मिले पैसों को आपस में बराबर बांटकर अपने शौक पूरे करते थे।

आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि चोरी के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए वे अपने पास चाकू रखते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर-54 नोएडा के जंगल से चोरी की गई अन्य 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं। बरामद वाहनों में होंडा यूनिकॉर्न, हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, एचएफ डीलक्स सहित विभिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनमें कुछ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा नंबर की हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार (Arrest) अभियुक्त दीपक और सतेंद्र दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वाहन चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस अब बरामद मोटरसाइकिलों के असली मालिकों की पहचान कर उन्हें वाहन सुपुर्द करने की प्रक्रिया में जुटी है।

[AK]

गिरफ्तार किए गए दोपहिया वाहन चोर के साथ तीन पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।
नोएडा : मोबाइल चोरी गिरोह के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com