ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं...शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार

डांसर प्रांजल दहिया कहती हैं, "थोड़ा तरीके से रहें, क्योंकि यहां भी किसी की बहन-बेटी खड़ी है और ताऊ तू...तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। हां, काली जैकेट वाले, तू थोड़ा कंट्रोल में रहो।"
इस इमेज में प्रांजल दहिया को देखा जा सकता है।
शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

हरियाणा की मशहूर डांसर और अभिनेत्री प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर बदसलूकी करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं। वीडियो में डांसर लोगों को लिमिट में रहने और कलाकारों का सम्मान करने के लिए कह रही हैं, लेकिन अब इस घटना के बाद डांसर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है और ऐसे लोगों की मानसिकता पर वार किया है।

प्रांजल दहिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है, जिसमें लिखा है, "आपका किरदार कितना भी साफ हो, वो वही सोचते हैं जो उनके घर में होता है।" इस पोस्ट को यूजर हालिया घटना से जोड़कर देख रहे हैं। प्रांजल दहिया हरियाणा का जाना-माना नाम हैं और वे हरियाणा के लगभग हर बड़े स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। हाल ही में उनके इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्टेज के नीचे खड़ी ऑडियंस में कुछ लोगों को डांटती दिख रही हैं।

डांसर कहती हैं, "थोड़ा तरीके से रहें, क्योंकि यहां भी किसी की बहन-बेटी खड़ी है और ताऊ तू...तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। हां, काली जैकेट वाले, तू थोड़ा कंट्रोल में रहो।"

उन्होंने बाकी ऑडियंस से भी अपील की कि वे कलाकारों का सहयोग करें। उन्होंने कहा, "सर, आप थोड़ा स्टेज से दूर रहिए, हमारी परफॉर्मेंस अभी बची है। खुलकर एन्जॉय करें, लेकिन हमारे साथ भी थोड़ा सहयोग बनाकर रखें।" दरअसल शनिवार को बीच परफॉर्मेंस में स्टेज के आगे मौजूद कुछ लोग प्रांजल दहिया से बदतमीजी करने की कोशिश कर रहे थे। प्रांजल ने बिना समय गंवाए शो के बीच में कुछ मनचलों की क्लास लगा दी।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। प्रांजल दहिया के कई गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। उनमें '52 गज का दामन', 'डीजे पे मटकूंगी', 'भगत आदमी', 'जुत्ती काली', 'कबूतर', 'पायल रशिया की', 'बालम थानेदार', 'भागा आले', और 'हेमा मालिनी' शामिल है। उनके 'कबूतर' और 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था और इन गानों पर लाखों की संख्या में रील (Reel) भी बनी थीं। डांसर म्यूजिक वीडियो के अलावा, लाइव स्टेज शो भी करती हैं।

(PO)

इस इमेज में प्रांजल दहिया को देखा जा सकता है।
नमो-अर्नब का ब्रेकअप! आखिर बीजेपी सरकार के खिलाफ क्यों बोलने लगे रिपब्लिक टीवी के मालिक?

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com