ब्लॉग

एक बेहतर गीत अपने श्रोता का पता लगा लेती है : संगीतकार अंकित तिवारी

NewsGram Desk

गायक-संगीतकार अंकित तिवारी ने हाल ही में रिलीज हुए गीत 'मैं नहीं जाऊंगा' को अपनी आवाज दी है। उनका कहना है कि इस गाने को मिली श्रोताओं की प्रतिक्रिया से वह काफी खुश हैं और साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छा गाना अपने श्रोताओं को ढूंढ़ ही लेता है, चाहे वह किसी भी शैली का क्यों न हो। रिलीज होने के बाद से अंकित के इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 15 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गायक ने आईएएनएस को बताया, "व्यक्तिगत तौर पर, मैं नंबर गेम में यकीन नहीं रखता हूं।

मुझे लगता है कि अगर गाना अच्छा है, तो वह लोगों तक एक अच्छी पहुंच बना ही लेती है। उस गीत की शैली चाहे जो भी हो, लोग उसे सुनते हैं। यह वाकई में एक खूबसूरत गाना है और इसका ऑडियो-वीडियो रिप्रेजेंटेशन इसको एक अलग स्तर पर लेकर जाता है, तो कुछ मिलाकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से मैं खुश हूं।" इस गाने को अनिकेत शुक्ला ने लिखा और कम्पोज किया है। वीडियो में महेश केशवाला और अन्या शाह हैं और सिद्धांत सचदेव ने इसका निर्देशन किया है। इसे यूट्यूब पर देखा व सुना जा सकता है। (आईएएनएस)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।