ब्लॉग

एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव आए एलन मस्क

NewsGram Desk

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उन्होंने कोराना वायरस का टेस्ट कराया था, जिनके नतीजे एक ही दिन पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों आए हैं। मस्क को सर्दी लगी हुई थी और इस दौरान सावधानी का ध्यान रखते हुए उन्होंने गुरुवार को चार बार कोरोना के टेस्ट कराए।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "कुछ बोगस चल रहा है। मैंने कोविड-19 का चार बार टेस्ट कराया। दो पॉजिटिव और दो नेगेटिव रहे। वही मशीन, वही टेस्ट, वही नर्स। रैपिड एंटीजन टेस्ट फ्रॉम बीडी।"

स्पेसएक्स के सीईओ ने अपने ट्वीट में जिस टेस्ट का उल्लेख किया है, उससे उनका तात्पर्य बीडी वेरिटर टेस्ट से है, जिसमें 15 मिनट में नतीजे सामने होते हैं।

फोर्ब्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टेस्ट का इस्तेमाल वर्तमान आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया, हालांकि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा इसे अभी भी मान्यता प्रदान नहीं की गई है। मस्क आगे कहते हैं, "अगर ऐसा मेरे साथ हो सकता हैं, तो दूसरों के साथ भी हो सकता है। मैं अलग-अलग प्रयोगशालाओं से पीसीआर टेस्ट करा रहा हूं। नतीजे आने में लगभग 24 घंटे का वक्त लगेगा।" (आईएएनएस)

दामाद संस्कृति: क्यों भारतीय घरों में दामाद को अब भी भगवान जैसा माना जाता है

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक

खुदरा विस्तार के बाद वित्त वर्ष 2025 में एप्पल की भारत में बिक्री रिकॉर्ड 9 अरब डॉलर पर पहुंची

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी