ब्लॉग

होली तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन: योगी आदित्यनाथ

NewsGram Desk

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट से जूझ रहे 15 करोड़ लोगों को होली तक मुफ्त राशन मिलेगा। यह सुविधा प्राप्त करने वाले अंत्योदय कार्ड धारकों को हर महीने 35 किलो चावल, गेहूं के साथ दाल, खाद्य तेल, नमक और चीनी प्रदान की जाएगी।

जबकि बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल, गेहूं के साथ दाल, खाद्य तेल और नमक योगी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर रामकथा पार्क में पंचम दीपोत्सव के अवसर की घोषणा करते हुए याद दिलाया कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन वितरण का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह योजना अगले साल होली तक जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही मुफ्त राशन की सुविधा नवंबर में समाप्त हो रही है, ऐसे में राम राज्य के राज्याभिषेक के चार महीने बाद राम राज्य की अवधारणा के तहत वह खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस सुविधा को बढ़ाने से क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।

इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ दाल, तेल और नमक भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को भी हर महीने चीनी मिलेगी।

इस योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा। कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अलावा राज्य सरकार अपनी ओर से मुफ्त राशन भी बांट रही है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अप्रैल से नवंबर 2020 तक और फिर मई 2021 से नवंबर तक यानी अब तक कुल 12 महीने का मुफ्त राशन बांटा जा रहा है।

इसमें तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल दिया जाता है। राज्य सरकार इस योजना को मार्च 2022 तक अपने संसाधनों से चलाने की योजना बना रही है। राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट मिलाएगी।

गरीब परिवारों तक राहत सामान पहुँचाने में जुटी है यूपी सरकार।(सांकेतिक चित्र, Unsplash)

यूपी सरकार ने पिछले साल श्रमिकों और प्रवासियों, मनरेगा श्रमिकों सहित सभी कार्ड धारकों के लिए योजना चलाई और 2020 में अप्रैल, मई, जून में मुफ्त खाद्यान्न दिया गया। वहीं इस साल भी कार्डधारकों को जून, जुलाई और अगस्त में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त अनाज दिया गया। इसमें प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कड़ी में पात्र परिवार कार्ड धारकों को भी इस नई योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले साढ़े सात साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जरूरतमंद को आवास, शौचालय, बिजली, रसोई गैस और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए कहा, "डेढ़ साल से अधिक समय से दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है।

भारत में तमाम बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों के बावजूद मुफ्त जांच, मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन, कोरोना की मुफ्त वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी और यह अपने आप में राम राज्य के सपने को साकार करने जैसा है

दीपोत्सव के पहले संस्करण के साथ रामनगरी के परिवर्तन का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या अब एक नए सांस्कृतिक शहर के रूप में दुनिया के सामने आने के लिए तैयार है। 2023 तक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को कोई ताकत नहीं रोक सकती।

Input: IANS; Edited By: Tanu Chauhan

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा