बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने गुरुवार को नए साइबर फ्रॉड के बारे में लोगों को चेताया, जिसमें अधिकतर सत्यापित सेलेब्रिटीज अकांउट्स को निशाना बनाया जा रहा है और लोग इसके झांसे में तभी आ रहे हैं, जब वे पेज पर दिए गए एक लिंक पर क्लिक कर रहे हैं। रितेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज में मुझे यह मिला – हैशटैगसाइबरफ्रॉड हैशटैगबिवेयर।"
>
अभिनेता द्वारा साझा किए गए इस मैसेज के स्क्रीनशॉट पर लिखा है, "आपके अकाउंट के एक पोस्ट में कॉपीराइट उल्लंघन के होने का पता चलता है। अगर आपको लगता है कि यह गलत है, तो आप इस पर अपनी प्रतिक्रिया दें, नहीं तो आपका अकाउंट 24 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना फीडबैक दे सकते हैं। आपकी समझदारी के लिए आपका शुक्रिया।"
रितेश ने अपने एक अलग ट्वीट में इसके बारे में लोगों को सावधान करते हुए लिखा, "इंस्टाग्राम के सभी यूजर्स इस नए साइबर फ्रॉड से सावधान रहें। मुझे एक ऐसा ही डायरेक्ट मैसेज मिला है, लेकिन खुशकिस्मती से मैंने दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं किया है।"
हाल ही में बॉलीवुड की कई हस्तियों के साइबर फ्राड के झांसे में आने का मामला सामने आया है, जिसके तहत इनके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को निशाना बनाया जा रहा है। इस लिस्ट में फिल्मकार आनंद एल राय, अभिनेता विक्रांत मैसी और उर्मिला मातोंडकर, कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और गायक आशा भोंसले और अंकित तिवारी शामिल हैं। (आईएएनएस)