कोविड-19 के खिलाफ जंग में आयुष विभाग जन-जन तक ‘आशा की किरण’ बनकर पहुंचने का काम कर रहा है।(Pexel)  
ब्लॉग

कोविड-19 वैक्सीन से गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रियाएं बहुत ही कम रहती हैं : स्टडी

NewsGram Desk

कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) से गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रियाएं बहुत ही कम रहती हैं। एक स्टडी के अनुसार, एलर्जी के साथ उच्च जोखिम वाले लोग सुरक्षित रूप से टीकाकरण करा सकते हैं। यह स्टडी 65 हजार लोगों के बीच की गई है। खाद्य पदार्थ, ओरल ड्रग्स, लेटेक्स, मधुमक्खी के डंक या विष से गंभीर एलर्जी (Allergy) वाले व्यक्ति सुरक्षित रूप से कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिका में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच) में एलर्जी विशेषज्ञों के नेतृत्व किए की स्टडी में यह दावा किया गया है।

एमजीएच में एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी यूनिट की नैदानिक ??निदेशक प्रमुख लेखक एलेना बनर्जी ने कहा, "हमारा मुख्य लक्ष्य कोविद -19 वैक्सीन को सुरक्षित रूप से प्राप्त करना और टीके के लिए एलर्जी प्रतिक्रियाओं के बारे में ज्ञान की कमी के कारण अनावश्यक वैक्सीन झिझक से बचने के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को सक्षम करना है।"

गंभीर एलर्जी वाले व्यक्ति सुरक्षित रूप से कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं। (Wikimedia Commons)

हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल (पीईजी) के लिए हाल ही में गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया वाले लोगों को वैक्सीन प्राप्त करने से पहले एक एलर्जी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। यह निष्कर्ष जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी : इन प्रैक्टिस में प्रकाशित हुए हैं।

इस अध्ययन में 65,000 से अधिक लोगों में कोविड टीकाकरण के लिए संभावित एलर्जी प्रतिक्रियाओं की जांच की गई, जिन्हें पूरी तरह से फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना कोविड वैक्सीन दी जा चुकी थी| (आईएएनएस-SM)

मिसिसिपी से रॉकीज़ तक, कैसे बना अमेरिका 13 से 50 राज्यों का राष्ट्र?

50 साल का साथ और फिर भी अधूरी रही मोहब्बत, अशोक कुमार की दिल को छू लेने वाली कहानी

‘संघर्ष से स्टारडम’ तक, कैसे बदली आकाश दीप की जिंदगी की पिच?

भ्रष्टाचार की बेकाबू रफ्तार में मात खाता लोकपाल की धीमी चाल !

ट्रेन की मुलाकात से शादी तक : शत्रुघ्न और पूनम की कहानी, जहां आंसुओं से शुरू हुई थी मोहब्बत