ब्लॉग

गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के आंकड़े जारी हुए

NewsGram Desk

महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को भाजपा ने 'स्वच्छ भारत मिशन-शहरी' के आंकड़े जारी कर इसकी सफलता बताई है। भाजपा ने कहा है कि गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को स्वच्छ भारत मिशन साकार कर रहा है। भाजपा ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के एक अक्टूबर तक के सरकारी आंकड़ों के हवाले से नगरीय क्षेत्रों में योजना की सफलता की तस्वीर पेश की है। भाजपा ने बताया है कि अब तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत 4,327 शहरी निकायों को ओडीएफ घोषित किया गया। यानी इन शहरी निकायों में कोई खुले में शौच नहीं करता। शहरी निकायों में कुल 66 लाख घरेलू और 6 लाख सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ। 97 प्रतिशत वाडरें में घरों से कचरा उठाने की व्यवस्था की गई। 67 प्रतिशत वाडरें में कुल उत्पादित कचरे का प्रसंस्करण हुआ। वहीं 5.5 लाख से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया था। भारत में सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक स्वयं को "खुले में शौच से मुक्त" (ओडीएफ) घोषित किया। ओडीएफ की व्यवस्था को स्थाई बनाने के लिए मिशन अब ओडीएफ प्लस अभियान चला रहा है।(आईएएनएस)

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा