(Pixabay)  
ब्लॉग

अमेरिका में कोरोना से हालात गंभीर 10 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित

NewsGram Desk

अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत के बाद से 10 लाख से अधिक बच्चे इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं। नवीनतम आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते कोरोना से संक्रमित लगभग 112,000 नए बच्चे सामने आए हैं जो महामारी के बाद से अब तक की सबसे अधिक साप्ताहिक वृद्धि है।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन द्वारा हाल ही में प्रकाशित आंकड़ों में कहा गया है कि 12 नवंबर तक, कोरोना संक्रमित बच्चों की कुल संख्या 1,039,464 थी और यह सभी मामलों का लगभग 11.5 प्रतिशत था।

रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि यह मालूम पड़ा था कि कोविड-19 के कारण गंभीर बीमारी बच्चों में दुर्लभ है, बच्चों पर दीर्घकालिक प्रभाव पर अधिक डेटा एकत्र करने की तत्काल आवश्यकता है।एएपी ने एक बयान में कहा, "प्रति 100,000 बच्चों पर कुल दर 1,381 मामले हैं।"

मंगलवार सुबह तक, कुल कोरोनावायरस मामलों और दुनिया भर में मृत्यु का आंकड़ा क्रमश: 5,48,26,773 और 13,25,752 था। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में यह जानकारी दी। सीएसएसई के अनुसार, 1,11,97,791 मामलों और 2,47,142 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। (आईएएनएस)

मरेज ग्रेजुएशन: क्यों यह नया ट्रेंड जापान में पॉपुलर हो रहा है?

1 सितंबर इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

जब प्यार के खातिर सब कुछ दांव पर लगा बैठे थे धर्मेंद्र!

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां