अमेज़न इंडिया ने देखा रिकॉर्ड प्राइम साइन-अप भारत के छोटे शहरों से जुड़े 68 फीसदी ग्राहक
अमेज़न इंडिया ने देखा रिकॉर्ड प्राइम साइन-अप भारत के छोटे शहरों से जुड़े 68 फीसदी ग्राहक  IANS
व्यापार

अमेज़न इंडिया ने देखा रिकॉर्ड प्राइम साइन-अप भारत के छोटे शहरों से जुड़े 68 फीसदी ग्राहक

न्यूज़ग्राम डेस्क

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival) सेल के पहले 36 घंटों में ई-कॉमर्स प्रमुख अमेज़न ने प्राइम साइन-अप (Prime Sign up) का सबसे बड़ा दिन देखा ( पिछले साल की तुलना में 1.9 गुना अधिक) जिसमें 68 प्रतिशत भारत के टियर 2 और 3 शहरों से आए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 50 करोड़ से अधिक भारतीयों के पास अमेज़न (Amazon) डॉट इन पर कैश बैक और ईएमआई ऑफर्स की सुविधा थी, 50 प्रतिशत अधिक ग्राहकों ने त्योहारी बिक्री के दौरान पिछले साल की तुलना में ईएमआई या पे लेटर का विकल्प चुना।

अमेज़न के इंडिया कंज्यूमर बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, "हम नए प्राइम मेंबर साइन अप और कैटेगरी में खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से खुश हैं, क्योंकि वे अमेजन को अपना पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन मानते हैं।"

पहले 36 घंटों में, छोटे और मध्यम व्यवसायों, स्टार्टअप, कारीगरों, महिला उद्यमियों ने देश भर में ग्राहकों को लगभग 10 लाख अद्वितीय उत्पाद बेचे।



अमेज़न डॉट इन पर 50 करोड़ से अधिक भारतीयों के पास कैशबैक और ईएमआई ऑफर तक पहुंच थी, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक ग्राहकों ने ईएमआई या भुगतान का विकल्प चुना था।

स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ग्रॉसरी कैटेगरी ने सबसे ज्यादा नए ग्राहकों को आकर्षित किया और अमेजन ने लैपटॉप और 5जी स्मार्टफोन की काफी मांग देखी।

कंपनी ने कहा, "अमेज़न फैशन की 60 फीसदी से ज्यादा बिक्री टियर 2 और 3 शहरों से हुई। अमेजन बिजनेस में पिछले 36 घंटों में ग्राहकों की संख्या में 50 फीसदी और ऑर्डर में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।"

इस साल पहले त्योहारी सप्ताह में कुल बिक्री 5.9 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

बेंगलुरु स्थित रेडसीर ने दिवाली तक पूरे त्योहारी महीने के दौरान 11.8 अरब डॉलर के सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) की भविष्यवाणी की है।

(आईएएनएस/HS)

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल