11 Crore Budget Film : ताल 1999 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

ऐश्वर्या राय की फिल्म “ताल” का करवाया गया बीमा, यही है इंश्योरेंस करवाने वाली पहली भारतीय फिल्म

यह ट्रेंड सबसे पहले सुभाष घई ने शुरू किया था, इन्होंने अपनी 1999 की फिल्म 'ताल' का यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से 11 करोड़ रुपये का बीमा करवाया था। इस प्रकार 'ताल' इंश्योरेंस करवाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

11 Crore Budget Film : बॉक्स ऑफिस की उथल - पुथल को देखते हुए आजकल फिल्म मेकर्स के लिए अपनी फिल्मों का बीमा यानी कि इंश्योरेंस कराना आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इस चलन की शुरुआत किसने की? दरअसल, यह ट्रेंड सबसे पहले सुभाष घई ने शुरू किया था, इन्होंने अपनी 1999 की फिल्म 'ताल' का यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से 11 करोड़ रुपये का बीमा करवाया था। इस प्रकार 'ताल' इंश्योरेंस करवाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।

बन गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर के लीड रोल वाली इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म को म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा, स्टोरी लाइन, परफॉर्मेंस और साउंडट्रैक के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिली। 11 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में 22 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की। हम साथ-साथ हैं, बीवी नंबर 1 और हम दिल दे चुके सनम के बाद ताल 1999 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

ताल के रिलीज होने से पहले ही इसका साउंडट्रैक साल का बेस्ट सेलिंग एल्बम बन गया (Wikimedia Commons)

बेस्ट सेलिंग एल्बम

ताल के रिलीज होने से पहले ही इसका साउंडट्रैक साल का बेस्ट सेलिंग एल्बम बन गया। एआर रहमान का म्यूजिक और आनंद बख्शी के लिखे ये गाने तुरंत क्लासिक बन गए और आज भी लोगों द्वारा याद किए जाते हैं। इन एवरग्रीन गानों में इश्क बिना, रमता जोगी, मेरे पास है तू, ताल से ताल और नी मैं समझ शामिल हैं। इन गानों ने ही सुभाष घई को अपनी फिल्म का नाम ताल रखने का कॉन्फिडेंस दिया।

इसके साउंडट्रैक के लॉन्च पर फिल्म मेकर ने कहा, “यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है और मैं इसे कुछ भी कह सकता था - दिल, प्यार, हम भाग गए लेकिन यह फिल्म में रहमान की मौजूदगी थी जिसने मुझे इसे ताल कहने का कॉन्फिडेंस दिया।”

इस फिल्म को मिले कई अवार्ड

ताल ने 2000 में अनिल कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, एआर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, इश्क बिना के लिए आनंद बख्शी को बेस्ट लिरिसिस्ट, ताल से ताल के लिए अलका याग्निक को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था।

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी