निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’(Baahubali: The Epic), जो 31 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।  Ai
मनोरंजन

एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली : द एपिक — 31 अक्टूबर को फिर गूंजेगा 'जय महिस्मती '!

निर्देशक एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’(Baahubali: The Epic), जो 31 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

Shivani Singh

  • निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’, जो 31 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

  • डिजिटल मास्टर को फिर से बनाने में ही 9 हफ्ते लगे थे, जबकि पूरे रीमास्टरिंग प्रोसेस में लगभग 10 हफ्ते का समय लगा था।

  • फिल्म को अब IMAX, Dolby, D-Box, 4DX, ICE Immersive और Epic जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स में पेश किया जा रहा है।

हमारे भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा कम ही हुआ है जब कोई फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि लोगो के लिए एक महान अनुभव बन गई हो। ‘बाहुबली’ उन्हीं कुछ फिल्मों में से एक थी, जिसने भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाया था। निर्देशक एस.एस. राजामौली की इस महागाथा ने न सिर्फ सिनेमा तकनीक का स्तर ऊँचा किया बल्कि भारतीय दर्शकों के भीतर गर्व और उत्साह की भावना को भी जगाया। अब, करीब एक दशक बाद, यह गाथा फिर से लौट रही है एक नए रूप अंदाज़ के साथ, जिसका नाम है ‘बाहुबली: द एपिक’(Baahubali: The Epic), जो 31 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

क्या है बाहुबली: द एपिक फिल्म में नया ?

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ जो की 2015 में आई थी और ‘बाहुबली 2: द कंक्लूज़न’ जो 2017 में आया था, इन दोनों ने ही जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब इन दोनों फिल्मो को जोड़कर 3 घंटे 44 मिनट की एक भव्य फिल्म को बनाया गया है। आपको बता दें इस पूरे प्रोजेक्ट का तकनीकी नेतृत्व अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ के सीवी राव ने किया है। उन्होंने बताया था कि पुरानी फिल्मों को फिर से तैयार करना बिलकुल भी आसान नहीं था क्योंकि तकनीक, रंग संयोजन और विज़ुअल की गुणवत्ता अब पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ चुकी है।

इन्होंने आगे बताया कि सिर्फ डिजिटल मास्टर को फिर से बनाने में ही 9 हफ्ते लगे थे, जबकि पूरे रीमास्टरिंग प्रोसेस (Remastering Process) में लगभग 10 हफ्ते का समय लगा था।

किस तरह के नए फॉर्मेट्स का इस्तेमाल किया गया है बाहुबली: द एपिक में?

बाहुबली: द एपिक’ (Baahubali: The Epic) को सिर्फ दो फिल्मों को जोड़कर नहीं बनाया गया है, बल्कि इस फिल्म को एक नए अनुभव की तरह तैयार किया गया है। फिल्म को अब IMAX, Dolby, D-Box, 4DX, ICE Immersive और Epic जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स में पेश किया जा रहा है।

फिल्म को कई आस्पेक्ट रेशियो जैसे 1.9, 1.85 और 2.39 में तैयार किया गया है, ताकि हर स्क्रीन पर ऑडियंस को अच्छे दृश्य का अनुभव मिल सके। इसके अलावा, हर फ्रेम को नए रंगों, टेक्स्चर और लाइट इफेक्ट्स से ठीक किया गया है।

दर्शको के लिए क्या नया ले कर आएगा बाहुबली: द एपिक ?

बाहुबली ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Box Office Record) नहीं तोड़े था, बल्कि नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं ने इससे प्रेरणा लेकर बड़े पैमाने पर सोचने की हिम्मत पाई थी।

अब, ‘बाहुबली: द एपिक’ उसी जादू को नई जोश और चमक के साथ वापस ला रहा है। आगे यह देखना दिलचस्प होगा की क्या बाहुबली: द एपिक (Baahubali: The Epic) भी अपने पुराने पार्ट्स की तरह ऑडियंस के दिलो पर छाप छोड़ पायेगी, या क्या हम फिर से एक बार फ़िल्मी दुनिया का कुछ नया चमत्कार देखने वाले है।

31 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

बिग बॉस 19 में अशनूर कौर पर बॉडी शेमिंग: क्यों अब भी समाज में सुंदरता की परिभाषा ‘गोरे, पतले और लंबे’ शरीर तक सिमटी है

मणि भट्टाचार्य की 'काला सिंदूर' का 1 नवंबर को वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

स्वस्थ जीवन की नींव है सुबह की दिनचर्या, जानिए आयुर्वेद का दृष्टिकोण

पीएम मोदी ने की स्वाति मिश्रा के गीत 'राम आएंगे' की तारीफ, खुद से फूली नहीं समा रही सिंगर