विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर कर लिखा माय एवरीथिंग

(IANS)

 

Birthday Special

मनोरंजन

Birthday Special: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर कर लिखा माय एवरीथिंग

अनुष्का और विराट, जिन्हें उनके फैंस प्यार से 'विरुष्का (Virushka)' कहते हैं, 11 दिसंबर 2017 को इटली (Italy) में शादी के बंधन में बंध गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी:  स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) ने सोमवार को पत्नी व एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। विराट ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अनुष्का की कई तस्वीरें शेयर की और एक प्यारा मैसेज लिखा।

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, अच्छे-बुरे हर समय में और तुम्हारे क्यूट पागलपन से मुझे प्यार है। जन्मदिन मुबारक हो माय एवरीथिंग अनुष्का शर्मा।

अनुष्का और विराट, जिन्हें उनके फैंस प्यार से 'विरुष्का (Virushka)' कहते हैं, 11 दिसंबर 2017 को इटली (Italy) में शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने पहले बच्चे 2021 में वामिका (Vamika) नाम की एक बेटी का स्वागत किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुष्का फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) में प्रतिष्ठित भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की भूमिका निभाती नजर आएंगी। स्पोर्ट्स बायोपिक नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी।

--आईएएनएस/PT

पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीत की दी बधाई, बताया - 'गौरव का क्षण'

अमेरिका लगा सकता है रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध, ट्रंप ने दिए संकेत

पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा

विश्व साक्षरता दिवस पर जाने शिक्षा का महत्व और इसका इतिहास

8 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं