कॉन्स फेस्टिवल: पैपराजी ने उर्वशी रौतेला को समझा ऐश्वर्या राय

(IANS)

 
मनोरंजन

कॉन्स फेस्टिवल: पैपराजी ने उर्वशी रौतेला को समझा ऐश्वर्या राय

उर्वशी बुधवार को फिल्म 'काइबत्सु' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। उन्होंने रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर का रफल गाउन पहना हुआ था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर वहां मौजूद फ्रेंच पैपराजी ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को गलती से बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) समझ लिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी को उर्वशी को ऐश्वर्या कहते सुना जा सकता है।

क्लिप में दिखाया गया है कि उर्वशी बुधवार को फिल्म 'काइबत्सु' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। उन्होंने रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर का रफल गाउन पहना हुआ था। उन्हें लोगों का अभिवादन किया, भीड़ में से किसी ने 'ऐश्वर्या' चिल्लाया और उर्वशी ने मुड़कर मुस्कुरा दिया।

ऐश्वर्या के एक फैन ने ट्विटर पर उर्वशी का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ऐश्वर्या की लोकप्रियता हमेशा बेमिसाल रहेगी। ग्लोबल इवेंट्स (Global Events) में हर भारतीय लड़की को ऐश्वर्या कहा जाता है।

पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या के कान 2023 के रेड कार्पेट पर चलने की उम्मीद है।

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

बता दें एक्टर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने कान फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत के लिए एक देसी लुक चुना, जिसने कई दिल जीत लिए। उन्होंने सिल्वर एम्बेलिश्ड ड्रेस के साथ नाओमी कैंपबेल चोपर्ड ज्वेलरी पहनीं।

सारा अली खान ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई हाथ से कशीदाकारी मल्टी-पैनल ड्रेस में अपना कान्स डेब्यू किया। यूनिक एम्ब्रॉयडरी के चलते अबू जानी संदीप खोसला का यह डिजाइनर ड्रेस लोगों को काफी पसंद आया।

सारा ने क्रिस्टल, मोतियों और रेशम से सजी एक शानदार ब्लाउज पहना था। वहीं लहंगा लोगों को ध्यान आर्कषित कर रहा था।



एक्ट्रेस कैथरीन जेटा-जोन्स ने लॉ कट वाली रेड ड्रेस और चोपार्ड रेड कार्पेट कलेक्सन से 33.43-कैरेट के माणिक और 8.59 कैरेट के गुलाबी नीलम और हाउते जोआलेरी कलेक्शन से हीरे और गुलाबी नीलम की विशेषता वाले झुमके ऐड किए।

आईएएनएस/PT

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!