इस बॉलीवुड अभिनेत्री से मिथुन चक्रवर्ती का "टॉम एंड जेरी" जैसा रिश्ता हैं
इस बॉलीवुड अभिनेत्री से मिथुन चक्रवर्ती का "टॉम एंड जेरी" जैसा रिश्ता हैं Wikimedia
मनोरंजन

इस बॉलीवुड अभिनेत्री से मिथुन चक्रवर्ती का "टॉम एंड जेरी" जैसा रिश्ता हैं, भागकर शादी करने में भी की मदद

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की और बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अपनी एक फिल्म के सेट पर पेट दर्द का बहाना बनाया ताकि पद्मिनी भागकर निर्माता प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) से 1986 में शादी कर सकें। उन्होंने कहा, "बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन मैंने अपनी शूटिंग के दिन पद्मिनी की शादी करवा दी। वास्तव में, मैंने सबके सामने पेट दर्द का बहाना बनाया, ताकि वह भाग सके, शादी कर सके और वापस आ सके। मैंने उसे भागने में मदद की। उस दिन जब तक वह वापस नहीं आई, मैंने ऐसा अभिनय करना जारी रखा जैसे कि मेरे पेट में दर्द हो रहा है। यह कुछ ऐसा है जो आज तक किसी को पता नहीं चला है।"

सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs)' के सेट पर 33 साल बाद मिथुन और पद्मिनी दोनों एक साथ आए और अपने अतीत की कुछ यादें ताजा कीं। पद्मिनी ने साझा किया कि कैसे उन दोनों के बीच टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता था और वे अक्सर लड़ते रहते थे, लेकिन इसके बावजूद वे एक मजबूत मैत्रीपूर्ण बंधन साझा करते हैं।

पद्मिनी ने साझा किया, "यह बात सच है कि मिथुन दा और मैं सेट पर हमेशा टॉम एंड जेरी की तरह बहुत लड़ते थे। उन्हें मेरे द्वारा की गई हर चीज से समस्या थी और वह मुझे लगातार चिढ़ाते थे।"

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन ने जवाब दिया, "पद्मिनी जो कुछ भी कह रही है, उसके बिल्कुल विपरीत ही होता था। वास्तव में उन्हें अपनी एक आंख को रगड़ने की आदत थी, जिसे हम बंगाली लोग अपशकुन मानते हैं। लेकिन सिर्फ मुझे परेशान करने के लिए वह ऐसा मेरे सामने करती थी। वह हमेशा सेट पर चीजों को अपने तरीके से करना चाहती थी और यही कारण था कि हम लड़ते थे।"

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' जी टीवी (Zee TV) पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस/PT

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

आजाद भारत का पहला अरबपति अपने कंजूस हरकतों के लिए था बदनाम