निक जोनस ने मालती मैरी के पहले साउंड चेक की तस्वीर पोस्ट की

(ians)

 

प्रियंका चोपड़ा जोनस

मनोरंजन

निक जोनस ने मालती मैरी के पहले साउंड चेक की तस्वीर पोस्ट की

रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने निक के साथ कई फोटोज शेयर की।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) और उनके अमेरिकी पॉपस्टार पति निक जोनस (Nick jonas) ने लंदन (London) के रॉयल अल्बर्ट हॉल (Royal Albert Hall) में अपनी बेटी मालती के साथ पहले साउंडचेक सहित कई फोटोज शेयर की हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर निक ने मालती (Malti) को पकड़े हुए अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।

तस्वीर में, निक मालती को गोद में लिए स्टेज पर माइक पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मालती के सिर पर हेडफोन लगा हुआ है।

निक ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया: उसका पहला साउंडचेक।

रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने निक के साथ कई फोटोज शेयर की।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही शो 'सिटाडेल (Citadel)' में नजर आएंगी। यह शो की कहानी दो एजेंटों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा, फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ भी नजर आएंगी।

--आईएएनएस/PT

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!