सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए तगड़ी कमाई कर ली थी और अब यह थिएटर में भी आ चुकी है। (Wikkimedia Commons) 
मनोरंजन

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Jailer हुई रिलीज, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए तगड़ी कमाई कर ली थी और अब यह थिएटर में भी आ चुकी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

फिल्म जेलर एक ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है जिसमें रजनीकांत एक सख्त जेलर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है की रिलीज से पहले ही प्री बुकिंग के जरिए जेलर ने 14.18 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म तमिलनाडु में 900 थिएटर पर रिलीज हुई है और माना जा रहा है की फिल्म पहले ही दिन 40 से 45 करोड़ का क्रॉस कलेक्शन कर सकती है।

11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज होने जा रही है ऐसे में सिनेमाघरों में थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर एक दिन पहले ही रिलीज हुई और इसका फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।

थलाइवा रजनीकांत के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, विनायकन् जैसे स्टार्स दिखेंगे। थलाइवा ने इस फिल्म के लिए अपने फैंस को काफी इंतजार कराया मगर जेलर के क्रेज को देखकर लगता है कि यह इंतजार अच्छा साबित हुआ। 

सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जेलर ने देश में 14.18 करोड़ की प्री बुकिंग कर बड़ी सफलता पाई है फिल्म के तमिल वर्जन ने 5,91,221 टिकट की बिक्री से 12.82 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया है। तेलुगू वर्जन ने 77,554 टिकटों की सेल से एडवांस बुकिंग में 1.35 करोड़ कमाए हैं तमिलनाडु में जेलर 900 थिएटर्स पर रिलीज हुई है।

आप फिल्म का क्रेज सिर्फ इस खबर से समझ सकते हैं कि चेन्नई और बेंगलुरु के कई ऑफिस में फिल्म देखने के लिए छुट्टी है अनाउंस कर दी गई है रजनीकांत फैंस के लिए 10 अगस्त किसी त्योहार से कम नहीं।

रजनीकांत का फैंडम सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है एक जापानी कपल भी ओसाका से चेन्नई सिर्फ थलाइवा की फिल्म जेलर देखने आया है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से जेलर तीन-चार दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

कैसे हुई थी ‘लालबाग चा राजा’ की शुरुआत? इतिहास से आज तक की पूरी कहानी!

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो