सुनील शेट्टी और उनके दामाद के.एल. राहुल (IANS)

 

अथिया शेट्टी 

मनोरंजन

ऐसे मिले सुनील शेट्टी अपने दामाद के.एल. राहुल से

उन्होंने कहा, "मुझे राहुल से पहली बार हवाई अड्डे पर मिलने का सौभाग्य मिला और यह जानकर रोमांचित था कि वह मेरे गृहनगर मंगलोर (Manglore) से हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने दामाद के.एल. राहुल (K.L.Rahul) और अपनी बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की और अपनी मुलाकात को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "मुझे राहुल से पहली बार हवाई अड्डे पर मिलने का सौभाग्य मिला और यह जानकर रोमांचित था कि वह मेरे गृहनगर मंगलोर (Manglore) से हैं। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह अच्छा कर रहे हैं और एक अच्छे खिलाड़ी हैं। मैंने घर आकर अथिया और पत्नी माना (Mana) के साथ राहुल से अपनी मुलाकात की खबर साझा की, तो उन्होंने शुरू में ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन बस एक-दूसरे की ओर देखा। बाद में, माना मेरे पास आईं और कहा कि अथिया और राहुल एक-दूसरे से बातचीत करते हैं, लेकिन यह बातचीत तक ही सीमित है।"

61 वर्षीय अभिनेता ने 1992 में 31 साल की उम्र में 'बलवान' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया और बाद में 'वक्त हमारा है', 'पहचान', 'दिलवाले', 'अंथ', मोहरा', 'गोपी किशन', 'हम हैं बेमिसाल', 'सुरक्षा', 'रघुवीर', 'टक्कर', 'कृष्णा', 'सपूत', 'रक्षक', 'बॉर्डर' 'जैसी फिल्मों का हिस्सा बने।

सुनील ने आगे कहा, मैं हैरान था कि अथिया ने मुझसे इसका जिक्र नहीं किया और मुझे उसकी मां से पता चला। मुझे अथिया के बारे में जानकर खुशी हुई क्योंकि मैं हमेशा उन्हें दक्षिण भारतीय लड़कों से जुड़ने के लिए कहता था। राहुल का घर मेरे जन्म स्थान से मुश्किल से 3-4 किमी दूर है। इसलिए यह एक असामान्य घटना थी।

अथिया शेट्टी की प्री वेडिंग की तस्वीर 

सुनील अब एमएमए रियलिटी शो 'कुमाइट 1 वॉरियर हंट' को होस्ट कर रहे हैं। वह द ग्रेट खली, अली बुधवानी, महावीर फोगाट और रितु फोगाट के साथ इस एक्शन रियलिटी शो का प्रचार करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show)' पर आ रहे हैं। 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट (Sony Entertainment) टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस/PT

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!