जब मंच पर प्रस्तुति देने से घबराते थे शंकर महादेवन
जब मंच पर प्रस्तुति देने से घबराते थे शंकर महादेवन Wikimedia
मनोरंजन

जब मंच पर प्रस्तुति देने से घबराते थे शंकर महादेवन

न्यूज़ग्राम डेस्क

गायक और संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने 'दिल्लगी', 'दिल चाहता है', 'बंटी और बबली', 'तारे जमीन पर', '2 स्टेट्स' सहित कई फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है। उन्हें कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज करते हुए भी देखा जाता है और वर्तमान में वह 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs)' के जजों के पैनल में शामिल हैं, शर्त है कि कैसे एक बच्चे के रूप में, वह दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने से कतराते थे। उन्होंने कहा, "जब मैं 3 या 4 साल का था, तो मुझे दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने में बहुत शर्म आती थी"।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अभिनीत फिल्म 'गुजारिश' के गाने 'उड़ी तेरी आंखों से' पर 9 वर्षीय 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतियोगी जेत्शेन लामा के प्रदर्शन को देखने के बाद, उन्होंने उनकी आवाज की तुलना लोकप्रिय गायिका सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) से की: "हालांकि, जेत्शेन जैसे बच्चों को अपने शमीर्लेपन को दूर करते हुए और उत्साह के साथ प्रदर्शन करते देखना हमें हर दिन प्रेरित करता है। मैं सुनिधि चौहान को आपका 'उड़ी' प्रदर्शन दिखाऊंगा।"

शंकर महादेवन

3 से 13 वर्ष की आयु वर्ग की युवा प्रतिभाओं को शंकर महादेवन, अनु मलिक (Anu Malik) और नीति मोहन (Neeti Mohan) द्वारा आंका जाता है।

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' जी टीवी (Zee TV) पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस/PT

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक