बॉलीवुड:- बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में एक से बढ़कर एक विलन हुए हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के द्वारा विलेन की छवि को बड़ा ही खतरनाक पेश किया।[Wikimedia Commons] 
मनोरंजन

बॉलीवुड में मारी एक विलन ने एंट्री, बिना कुछ बोले बन गया बॉलीवुड का खलनायक

बॉलीवुड में अब तक गुलशन ग्रोवर, अमरीश पुरी, डैनी जैसे खतरनाक विलेन बने हैं लेकिन अब इंडस्ट्री में विलेन पहले से भी खतरनाक हो गए हैं। हाल के सालों में रिलीज हुई फिल्मों में एक से बढ़कर एक विलन देखने को मिले जो लीड हीरो पर भी भारी पड़ते हैं

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में एक से बढ़कर एक विलन हुए हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के द्वारा विलेन की छवि को बड़ा ही खतरनाक पेश किया। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे विलेन की जिनकी जर्नी एक विलन के तौर पर बॉलीवुड में काफी नई है, लेकिन अपने विलन किरदार को इन्होंने बिना कुछ बोले ही इतना फेमस कर दिया है कि लोग इनके फैन होते जा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको पूरे विस्तार से बॉलीवुड के इस नए विलेन के बारे में बताएंगे।

कौन है यह विलेन

बॉलीवुड में अब तक गुलशन ग्रोवर, अमरीश पुरी, डैनी जैसे खतरनाक विलेन बने हैं लेकिन अब इंडस्ट्री में विलेन पहले से भी खतरनाक हो गए हैं। हाल के सालों में रिलीज हुई फिल्मों में एक से बढ़कर एक विलन देखने को मिले जो लीड हीरो पर भी भारी पड़ते हैं जैसे पठान में जॉन इब्राहिम, टाइगर 3 में इमरान हाशमी, पुष्पा द राइज में फहद फाजिल, और अब एनिमल का विलन भी खूब वाह वाही बटोर रहा है। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं।

हाल के सालों में रिलीज हुई फिल्मों में एक से बढ़कर एक विलन देखने को मिले जो लीड हीरो पर भी भारी पड़ते हैं [Wikimedia Commons]

जी हां फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े सुपरस्टार को जो विलेन के रूप में टक्कर देने वाले हैं वह है बॉबी देओल का खूंखार लुक। हाल ही में रिलीज हुए एनिमल के ट्रेलर में बॉबी देओल का विलन अवतार देखने को मिला जो रणबीर कपूर से काफी दमदार नजर आ रहा है। आपको बता दें कि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरें हैं कि बॉबी देओल का फिल्म में कोई डायलॉग नहीं है मिड डे के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि एनिमल टीज़र के आखिरी में बॉबी देओल के 20 सेकंड ने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी है लेकिन यह उसे खतरे का 2% भी नहीं है।

बिना बोले ही पड़ा हीरो पर भारी

आपको बता दे की एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का काफी दमदार किरदार है, दरअसल एनिमल में बॉबी का एक भी डायलॉग नहीं है ट्रेलर में भी बॉबी देओल की दो-तीन झलक है उसमें भी उनके डायलॉग नहीं है।

एनिमल ही नहीं इसके पहले बॉबी देओल ने लव हॉस्टल में भी विलन का किरदार निभाया था [Wikimedia Commons]

एनिमल ही नहीं इसके पहले बॉबी देओल ने लव हॉस्टल में भी विलन का किरदार निभाया था इस फिल्म में बॉबी देओल का विलन किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। और अब एनिमल में भी बॉबी देओल का यह किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दे की एनिमल फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसके ट्रेलर को देखने के बाद लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया : भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रथम महिला से गुरुवार को होगी पूछताछ

सूडान : भुखमरी का सामना कर रहे लोगों के बीच 10 माह बाद पहुंची संयुक्त राष्ट्र की राहत सामग्री

'द ट्रायल' फेम शीना चौहान फिल्म ‘जातस्य मरणं ध्रुवं’ के लिए ले रही हैं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग

यामी गौतम ने लेह के थिक्से मठ की यात्रा को बताया यादगार अनुभव

अंजना सिंह ने धूमधाम से मनाई हरतालिका तीज, लाल जोड़े में बिखेरा जलवा