Melbourne बना ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर(Wikimedia Commons)

 
अंतर्राष्ट्रीय

Melbourne बना ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर

सिडनी(Sydney) को पीछे छोड़ मेलबर्न(Melbourne) ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर बन गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

सिडनी(Sydney) को पीछे छोड़ मेलबर्न(Melbourne) ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर बन गया है। बीबीसी ने सोमवार को बताया कि मेलबर्न के बाहरी इलाकों में आबादी तेजी से बढ़ने के साथ, मेल्टन के क्षेत्र को शामिल करने के लिए शहर की सीमा का विस्तार किया गया है। नवीनतम सरकारी आंकड़े के मुताबिक मेलबोर्न की आबादी 4,875,400 है। यह सिडनी की तुलना में 18,700 अधिक है।



ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) 10,000 से अधिक लोगों के साथ सभी कनेक्टिंग उपनगरों को शामिल करके शहर के महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्र को परिभाषित करता है।

2021 की जनगणना में सिडनी की आबादी मेलबर्न की तुलना में अधिक थी।

संघीय सरकार का अनुमान है कि 2031-32 में ग्रेटर मेलबर्न ग्रेटर सिडनी से आगे निकल जाएगा।

--आईएएनएस/VS

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!