ऋषि सुनक पर लगा जुर्माना

 

ऋषि सुनक (IANS)

अंतर्राष्ट्रीय

सीट बेल्ट ना लगाने पर ऋषि सुनक पर लगा जुर्माना

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

 न्यूज़ग्राम हिंदी: पश्चिमी देशों में कानून का कितनी सख्ती से पालन होता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां नियमों का पालन न करने पर प्रधानमंत्री तक को छोड़ा जाता है। उन्हें भी दंड भरना पड़ता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(Rishi Sunak) पर कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। यह दूसरी बार है जब सरकार में रहते हुए नियम तोड़ने के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है, मीडिया रिपोर्ट्स को यह जानकारी दी गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह इंग्लैंड के उत्तर में यात्रा के दौरान, लंकाशायर में सरकार के लेवलिंग अप खर्च के नवीनतम दौर को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बना रहे थे। वीडियो को सुनक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।

ऋषि सुनक पर लगा जुर्माना



लंदन में सीट बेल्ट न लगाने पर पकड़े गए यात्रियों पर 100 पाउंड का ऑन-द-स्पॉट जुर्माना लगाया जा सकता है और अगर मामला अदालत में जाता है तो यह पांच गुना बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री ने पहले इस घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि यह जजमेंट की गलती थी। सुनक पर सरकार में रहते हुए यह दूसरा जुर्माना था।

सरकार में रहते हुए ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ऋषि सुनक पर जुर्माना लगा है। बीते साल कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर भी उनपर जुर्माना लगा था। इसके बाद ऋषि सुनक को विपक्षियों ने घिर लिया। विपक्षी लेबर पार्टी ने उनकी आलोचना की।

अप्रैल 2022 में, जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में जॉनसन के लिए जन्मदिन की सभा में भाग लेने के लिए कोविड लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन और पत्नी कैरी के साथ-साथ राजकोष के चांसलर सुनक पर जुर्माना लगाया गया था।

--आईएएनएस/VS

नोएडा : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में 4 गिरफ्तार

कपिल शर्मा ने खुद को 'इंडियन आइडल का विजेता' किया घोषित, श्रेया घोषाल के साथ गाया 'आंधी' फिल्म का गाना

नोएडा : 23.75 किलो गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जब तीन दिनों तक पहाड़ पर बैठे रह गए थे शेखर कपूर, सुनाया 'गुरु की खोज' का किस्सा

ग्रेटर नोएडा: नाबालिग का अपहरण करने वाले 5 गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद